Home MS Office एमएस पावर पॉइंट क्या है और कैसे open करे

एमएस पावर पॉइंट क्या है और कैसे open करे

0
एमएस पावर पॉइंट क्या है और कैसे open करे

 

अगर आपको एमएस पावर पॉइंट क्या है और कैसे open करे? इसके बारे में नही जानते तो

क्या आपने यह जानने की कोशिश की है  जिस डाटा को आप कंप्यूटर में सेव करके उसको प्रजेंटेशन के द्वारा

कैसे बताए जाता है यह सारा काम माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट में किया जाता है | यदि आपको भी एमएस पावर

पॉइंट के बारे में नही पता तो इस lesson में आपको लेकिन आखिर  (What is MS PowerPoint in Hindi) और इसकी विशेषता क्या है |

इस सभी के बारे में सीखने को मिलेगा |

 

MS PowerPoint का पुरा नाम माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट है यह एक बहुत ही पावरफुल Presentation बनाने का प्रोग्राम है

जो हमारे डाटा (Text, Audio) को स्लाइड के रूप में तैयार करने एवं उससे create, edit, format, share और present

करने का काम करता है | तो आइये जानते है की एमएस पावर पॉइंट क्या है ?-

माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट क्या है?

Microsoft power point को  ‘PowerPoint’ भी कहा जाता है ये एमएस ऑफिस का एक part है जो की

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है | इसका इस्तेमाल Presentation बनाने के लिए किया जाता है।

इस सॉफ्टवेयर में आपको बहुत सारे टूल्स होते है जिसकी मदद से आप अपनी presentation को और भी

आकर्षित बना सकते हो इसके अलावा इसमे एक से बढकर एक themes दी जाती है जिनकी सहायता से

आप काफी अच्छी presentation बना सकते है।

 

पावर पॉइंट को एक कंपनी Forethought Inc ने बनाया था। जिसका नाम पहले Presenter हुआ करता था लेकिन उसके

बाद में इसका नाम बदल कर PowerPoint कर दिया गया और उसके बाद Forethought Inc. कंपनी को Microsoft ने

खरीद लिया।

और तभी से इसको एमएस पावर पॉइंट के नाम से जाना जाता है। open

Slide क्या है?

जैसे एमएस वर्ड में Page होता है उसी तरह से पावर पॉइंट में Slide होती है जिस पर आप आपने Data को Represent

कर सकते हो और बहुत सारी Slides मिलकर एक Presentation बनती है | जिसमे दो या दो से ज्यादा slides

का प्रयोग किया गया हो | इसके अलावा डाटा को Presentation के रूप में तैयार करने के लिए Slide का

ही उपयोग होता है |

Ms PowerPoint को कैसे Open करे?

PowerPoint को open करने के लिए कुछ कमांड और शॉर्टकट है जिससे आप आसानी से इस एप्लीकेशन को Open

कर सकते हो | तो आइये जनेते है की PowerPoint को कैसे open करे

 

Step 1  सबसे पहेले आप अपने कंप्यूटर के Start Button पर click करे |

  उसके बाद आप All Programs पर click करे।

 3  अब आप Microsoft Office पर click करे।

 4  अब Microsoft Office PowerPoint पर click करे।

 5  अब आपका Microsoft PowerPoint का इस्तेमाल कर सकते है |

 

आपने क्या सीखा ?

आज आपने सीखा की पावर पॉइंट क्या होता होता है और इसको कैसे open किया जाता है | यदि आप

पावर पॉइंट का complete कोर्स कर्ण चाहते है तो मे आपको नीचे कुछ लिंक दे रहा हु जहा से आप

पावर पॉइंट को सीख सकते हो |

 

Free Videos for you tube smartoversity

Complete MS power point course buy smartoversity.in

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here