Site icon Learninhindi

कोरोना संकट में Institute व Coaching Business कैसे चलाएं

कोरोना संकट में आप आपने बिज़नेस  को कैसे चलाये उसके लिए आपको 9 सिद्धांत अपनाने होंगे और उनके बारे में निचे संक्षिप्त में बताया  है

1. Students को सोशल मीडिया से कैसे जोड़े :-

students को सोशल मीडिया से जोड़ने बहुत ही आसान है  जिसके लिए आपको कुछ कदम उठाने होंगे जैसे की :-

 

a. आपको सभी स्टूडेंट्स से व्हाटप्प या फेसबुक के जरिये जुड़ना होगा  और  सवाल ये  है की उनसे व्हाटअप और फेसबुक से कैसे जुड़ा जाये ?

उदारहण से समझते है – मान लीजिये आपके institute या कोचिंग सेंटर में  enquirer रजिस्टर  है  और

उसमे सभी  students के मोबाइल नंबर भी होंगे अब आपने  उन  नंबर को  व्हाटअप पर सेव करके एक ग्रुप

बना लेना है ग्रुप बनाने  के बाद आप उनको अपनी information दे और information में (आपको  उनको ये

नहीं बताना की हम ये कोर्सेस करते ) आपने ऐसा  बिलकुल भी नहीं करना आपको सिर्फ students के  की

बात करनी  है ताकि वो  आपकी बात को सुने और आप उसको किस तरिके  बेनिफिट बता  सकते है

आप आपने courses की फ्री डेमो क्लास तैयार कराये जिसमे ये बताया गया हो हो आपको ये courses

करने के क्या फाड़े हो सकते है या उनको आप एक या दो कोर्सेस को फ्री में दे फ्री मे enroll करे  | ताकि

उनका इंट्रेस्ट बना सके ओर वो आपके next courses मे enroll  के लिए खुद कहे | इस तरीके से आप अपने customer का interest बना सकते हो |


b.
आपको डिजिटल मार्केटिंग का इस्तमाल करना होगा जैसे की फेसबुक मार्केटिंग ,बल्क मार्केटिंग,ईमेल

मार्केटिंग इत्यादि का इस्तमाल करके आप लोगो के साथ जुड़ सकते हो

 

2. Online presence: –

a. आपको अपनी वेबसाइट जैसे –( www.smarto.one) बनानी होगी और इसके आलावा आपके बिज़नेस

की साड़ी जानकारी उस वेबसइट पर डालनी होगी ताकि कोई भी कस्टमर आपके institute के बारे में

आसानी से जान सके |

 

b. इसके साथ साथ आप आपना फ्री blog बनाये जिसमे स्टूडेंट उस ब्लॉग पर आकर उसमे दिए गई सभी

कोर्सेस के बारे मे  जान सके |

 

c. आपको ऑनलाइन पेमेंट को भी बढ़ावा देना होगा जिससे की कस्टमर आसानी से आपको पेमेंट कर सके |

इसमें सबसे आसान और फ्री में मिलने वाला method हैं  payment gateway वे  जो आपको फ्री ऑफ

कॉस्ट मिल जाता है |

 

3. तीसरी पार्टी से समझोता  करने  के फायदे( Third party Tie up ):-  

आप दो प्रकार से tie up सकते है  –

 

a. Third पार्टी से Tie up करने से आपको पहला फायदा इसमें अगर आपके पास कोई कंटेंट नहीं है लाइव

ट्रैनिंग करने के लिए कोई टीचर नहीं है ई बूक्स इत्यादि बनाने के लिए आप थर्ड पार्टी की सहायता से आप

उनको आसानी से ले सकते हो |

 

b. इसमें दूसरा अगर कंटेंट ,वीडियो ,डाउट हैंडलिंग बारे में सब जानते है जैसे – की आपको इंग्लिश आती है

और कोई कंपनी इंग्लिश वीडियो की डिमांड कर रहे है तो आप उसको वीडियो बनाकर दे सकते हो और उनसे

पेमेंट ले सकते है और इस तरिके से आप एअर्निंग कर सकते है |

 

4. ऑनलाइन पूछताछ के बाद काउंसलिंग कैसे करे  :

काउंसलिंग करने के लिए आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके आप students को वही solution दे जिसcourses

मै वो enrol होना चाहता है  जिसकी जो प्रॉब्लब   है उसको उसी के हिसाब से सलूशन दे जिसकी जो requirement

है इस तरिके से आप कॉउंसलिंग कर सकते है |

 

5. पेसो का भुगतान कैसे करवाए :-

 

आंशिक भुगतान स्वीकार करे करे :-

आपको स्टूडेंट्स से पैसे किस्तों मै लेने  चाहिए ताकि वह आपकी फीस  भुगतान  आसानी  से कर कर सके |

छोटी किस्ते और ज्यादा छूट कम प्रॉफिट पर काम करे :-

आपको अपनी फीस के पेसो को छोटी छोटी किस्तों में बाटना होगा ताकि जो भी स्टूडेंट्स  कोर्सेस  को ले वो

फीस का भुगतान आसानी से कर सके और उसको आपको ज्यादा डिस्काउंट देना भी पड़ेगा क्युकी इस समय

हमारी आर्थिक स्थिति निचे जा रही है हमे कम प्रॉफिट पर काम करना होगा  जिससे आपकी सेल इंक्रीज हो |

एड्मिशन फीस ना ले सिर्फ टूशन फीस ही ले :-

आप आपने स्टूडेंट्स से का अड्मिशन  ना  बराबर ही ले या उनका अड्मिशन फीस फ्री  दे  इससे होगा क्या की

आपके पास कस्टमर डाटा आ जाता है और आप फिर उसको फ़िल्टर कर के उनको कोर्सेस सेल कर सकते हो

और स्टूडेंट्स से  टूशन फीस को भी कुछ काम क्र दे ताकि आपके स्टूडेंट्स को देने में परेशानी न आये | इन

तरीको से भी आप आपने बिज़नेस को इस मंदी  के दौर  में  भी चला सकते है |

 

6. स्टूडेंट्स को घर पर कैसे पढ़ाया जाये :-

आपके सामने ये सवाल भी आ रहा होगा की आप स्टूडेंट्स को घर पर कैसे पढाये तो आप परेशान मत

हो इसका भी बहुत आसान तरीका है  आप आपने मोबाइल फ़ोन के जरिये वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते

है या उसकी आप पीडीऍफ़ बना कर  उसको मेल , sms  कर सकते है या आपके पास कोई इ-बुक  है

तो वो भी आप share कर सकते है पर इसमें सबसे बड़ा सवाल ये आता है है की  अगर हम उनको वीडियो

भेज देगे तो बाद मे हमारे सेंटर मे नही आएगे   वीडियो को लिक हो जाएगी कर  अगर आप आपने डाटा

को सेक्यूर रखना चाहते है  तो आप आपने  डाटा को सरयोर  रखने  के लिए हमारी वेबसाइट पर जा कर

उसको secure कर सकते हो |

 

7. Engage students:

स्टूडेंट्स को कुछ भी सीखने  के लिए उसको learning environment  देना भी   बहुत जरुरी है  स्टूडेंट्स

को जिस तरिके से आप environment  देंगे वो उस तरिके से ही सीखना शुरू करेगा  इसलिए आपको उसक

साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ,लाइव चाट  के माध्यम  डाउट भी क्लियर  होंगे इससे आपका स्टूडेंट्स आपसे लम्बे

समय  तक जुड़ा रहेगा |  यही एक ऐसा प्लेटफार्म  है जहा आपको investment की भी जरूरत होगी तभी

आप दूसरों से बेहतर तरीके से काम करोगे  ओर यही  दुसरो  अलग बनाएगी |

 

8. ऑनलाइन टेस्ट और फाइनल एग्जाम कैसे करवाए  :-

आप students को ऑनलाइन टेस्ट सीरेस भी प्रोवाइड कराये जिससे आप चेक कर सके की  स्टूडेंट्स ने

कितना सीखा है आपके कोर्सेस से और टेस्ट के लिए आपके पास टेस्टिंग प्लेटफार्म  भी होना बहुत जरूरी है

जिससे आप उनका फाइनल एग्जाम भी online ले सकते हो इसके लिए आपके पास ऑनलाइन प्लेटफार्म

होना बहुत जरूरी है |

 

9. Physical infrastructure: –

सबसे आखरी ओर म्हत्वपूर्ण आपको आपने इंस्टीट्यूट मे भी इन बातो  का भी  ध्यान रखना होगा की जहा

पहले 50 स्टूडेंट्स एक साथ पड़ते थे तो आपको वहा  परआपको आब 25 स्टूडेंट्स  कर देने है ओर बाकी

25 की टाइम को आगले दिन का रखे दोनों का समय एक साथ न हो  इससे सोश्ल डिस्टन्स का भी ध्यान

रखना होगा ओर सफाई का विशेष ध्यान रखे सेंटइज़र का छिड्कव करते रहे |

ऊपर दिये गए इन सभी सिद्धांत को आगर आप आफ्ना लेते हो तो आप भी आपने इंस्टीट्यूट या बिज़नस

को दोबारा से चला सकते हो ओर यदि आप अपने  बिज़नस के लिए ये सभी ऑप्शन एक साथ एक ह

प्लैटफ़ार्म से लेना चाहते हो तो आप आहसे कांटैक्ट केटी सकते है या नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे

और सकते है ( www.smarto.one  )मे ये सभी ऑप्शन है जो आपके बिज़नस को चलाने के लिए चाहिए |

Exit mobile version