लेखांकन को सीखने से होने वाले फायदे
आज हम सीखने वाले है की लेखांकन क्या होता है इसको सीखने के क्या फायदे है जो भी
इस लेख को पड रहा है वो जरूर ही लेखांकन सीखना चाहता है तो आइये सीखते है की:-
लेखांकन क्या होता है:-
यह एक विज्ञान है जो संगठनों में संपत्ति, अधिकार और दायित्वों का अध्ययन करता है
इसके माध्यम से, आर्थिक और वित्तीय वक्तव्य जो किसी भी औपचारिक रूप से गठित
इकाई के लिए दिन-प्रतिदिन और अनिवार्य संचालन के आधार का आधार बनाते हैं
जैसे शुल्क और करों का भुगतान उत्पन्न होता है।
बिज़नस मे होने वाले 4 लाभ
To Maintain Records :-
बिज़नस मे सबसे जरूरी होता है की आप अपने लेन -देन का रेकॉर्ड बना कर रखे इससे आपको
याद रहेगा की आपने कब किसको कितने मे समान दिया है | उदरहण के लिए : मन लो की
आपने किसी customer को समान बेचा है वो कस्टमर आपका रेगुलर customer यहा पर
उस दिन उसके पास पैसे नही थे | जिसकी वजह से आपने उसको 2000 रु का समान उदार
मे दे दिया | उस समय आपने उसको record नही किया जिसकी वजह से आपको ये याद नही
रहा ही आपने उसको कितने का समान देय था | अब आप उससे 2500 रु की मांग कर
रहे हो | तो इसमे उस ग्राहक का विशवाश आपसे उठ जाएगा | इसलिए बिज़नस मे
record रखना बहुत जरूरी है |
To Identify Business Position :-
बिज़नस मे कभी -कभी उधार मे माल बेचा भी जाता है और खरीदा भी जाता है | जिससे आप
पता लगा सकते हो की बिज़नस मे कितना outsider को कितना माल देना है | या उनसे कितना
पैसा लेना है | ये भी हमे लेखांकन से ही पता चलता है अगर हमने ये सभी record नही
किया होगा तो हम बिज़नस की position का पता नही लगा लगाया जा सकता है|
Govt Rules & regulation :-
यह प्रावधान सरकार द्वारा भी दिया गया है की सभी बिज़नस को आपने लेखे रखना जरूरी है
क्यूकी इसके जरिये ही हमे Govt को income tax pay करना होता है | बिज़नस प्रॉफ़िट के
लिए ही open किए जाते है और जितना भी वह एक साल मे प्रॉफ़िट कमाता है उस पर उसको
income tax देना होता है |
Economic Contribution (जीडीपी) :-
इसमे हमने जीतना भी सरकार को tax pay किया है | उसका record सरकार के पास होता है
जिससे की हमारे बिज़नस ने पिछले सालो मे कितना प्रॉफ़िट कमाया है | यह सब जीडीपी मे add
किया जाता है पर ये सब तभी possible है जब तक की आप लेखांकन बनाए |
निष्कर्ष :–
इसमे आपको यह जानकारी मिली होगी की आप बिज़नस मे लेखांकन की मदद से प्रॉफ़िट ले
सकते हो और अपने बिज़नस मे loss होने से बचा सकते हो | आपको आगर इस लेख से मिली
जानकारी पसंद लगी हो तो इसको आपने दोस्तो के साथ जरूर share करे |