Site icon Learninhindi

5 Steps to save Economy Corona Crisis

{:hi}https://youtu.be/h_Zu4Mhd2GM

उदारण  के लिए : – अगर आप एक institute  चलाते है और आपके यहाँ पर एक टीचर काम करता है

और उसको 5000 रूपये की जरूरत है और आपने उसको बोल दिया की कोरोना महामारी के चालते

कही से पैसे आ नहीं रहे है और अगर मेने आपको पैसे दे दिए तो हमारा खर्च कैसे  चलेगा |आपने उसको

निराश भेज दिया और उसको आपने बेटे की स्कूल फीस भरनी थी | इस कारण वो टीचर आपने बेटे की

फीस नहीं भर सका और स्कूल की फीस न भरने के कारण वहा के चपड़ासी को आय नहीं मिली और

उसको भी आपने बेटे की स्कूल फीस भरनी थी और उसका बेटा आपके institute  मे  ही पड़ता है तो

वो चपड़ासी आय न मिलने पर आपके institute  की फीस नहीं भर पायेगा जिससे आपके पास फीस नहीं

आई और यदि आप आपने स्टाफ को आय दे देते तो  पैसा किसी न किसी तरिके से आपके पास पहुँचता जो

की आपके प्रॉफिट का पैसा होता तो इस प्रकार आप  पैसे का आदान प्रदान करते  ताकि हम अर्थव्यवस्था

को बचा सकते है |

आप समय को किस तरीके से सही इस्तमाल कर सकते है समय को कई तरीको से सही इस्तमाल में

लाया जा सकता है आप बुक रीड कर  सकते  हो  और इस फ्री समय मे आप कम्प्यूटर सिख सकते

हो घर बैठे  आप हमारी वेबसाइट पर जाकर घर बैठकर ही कंप्यूटर सिख सकते हो और उसका आप

certificate भी ले सकते हो  यदि आप किसी काम में आप पहले से परफेक्ट हो तो आप उसको सोशल

मीडिया के जरिये लोगो को सीखा सकते है और वहा से भी आपने काम को establish कर  सकते हो |

आज आप जो भी कर रहे है उससे ही आपके भविष्य का निर्माण होता है |

इस प्रस्थिति मै आप जरुरत मन्द कि सहायता करे अगर आप कर सकते है उन लोगो कि सहायत करे

जिनको बहुत ज्यदा जरूरत है उनकी सहायत करे | सिर्फ दिखावे के लिये मदत न करे ओर आपने परिवार

कि भी मदत करे ओर उनको सुरक्षित रखे  क्युकी अगर आपका परिवार सुरक्षित होग तो समाज सुरक्षित होगा

ओर उससे शहर ओर इस तरिके से हम पुरे देश को सुरक्षित कर सकते है |

इस परस्थिति मै खुद को स्वास्थ रखना बहुत ही जरुरी है क्युकी इस  समय अगर आपका  बिजनेस नही चल

रहा है जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव के शिकार  है ओर जिसकी वजह से आप बीमार पड सकते हो

पर इस समय आपका स्वास्थ रहन बहुत जरूरी है क्युकी अगर देश के लोग स्वास्थ होगे तो देश स्वास्थ होगा ओर

स्वास्थ को बनाये रखने  लिये आप सुबह उठकर प्राणयाम कर सकते है,योगा कर सकते हो ओर इस तरिके से आप

आपने आप को स्वास्थ रख सकते हो |

इस कोरोन महामारी के चलते सिर्फ़ भारत मै बन रहे उत्पादो का ही इस्तमाल करे क्युकी भारत एक मात्र देश है

जहा पर विदेशी सामान सबसे जयदा बेचा जाता  है ओर यदि हम विदेशी सामान की  खरिदारी करते है तो वो

पैसा भारत मै ना रहकर विदेशो मै चल जायेगा जिससे देश कि अर्थव्यवस्था  पर बुरा प्रभाव पडेगा इसलिये हमे

स्वदेशी सामान खरीद कर देश कि अर्थव्यवस्था  को बनाये रखने मै योगदान दे सकते है |

{:}{:en}https://youtu.be/h_Zu4Mhd2GM

 

BREAK THE CHAIN OF CORONA BUT NOT OF ECONOMY

VALUE YOUR TIME INVEST IN LEARNING

DON’T BE SELFISH HELP THE NEEDY

STAY HEALTHY INFUSE ENERGY

TRY TO BUY THINGS MANUFACTURED IN INDIA

THIS WAY WE WILL STRENGHTEN ECONOMIC CYCLE IN INDIA{:}

Exit mobile version