Site icon Learninhindi

how to Convert Handwritten Notes in Ms Word using Google Drive

YouTube player

 हाथ से लिखे गए नोट्स को MS word मे Convert करे

आज आपका काम आसान होने वाला है. जिसको करने मे आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती थी.

जिसमे आपका बहुत ज्यादा समय भी खराब होता होगा.  कई बार हमारे पास हाथ से लिखे ज्ञे नोट्स

होते है. और उनको हम Digital करना चाहते है यानि की Ms word या किसी Document के

Format मे उसको हम लिखना चाहते है. उसके लिए हमे पूरा text पड़कर लिखना पड़ता है|

उसके लिखने के लिए आप या तो कोई Google play store से कोई Application  को  download

करते हो ,या Google पर Search करते हो. जिसमे आपको बताया जता है की आप इसमे अपने Notes

डालिए तो आपको वो text मे मिल जाएगे. लेकिन वह पर आपको accuracy नही मिल पाती.

तो आज मे आपको एक टूल बताउगा जो की free है, जिसमे आपको accuracy भी सबसे ज्यादा है .

मेंने इंटरनेट पर बहुत सारे tool देखे जो ली सिर्फ यही काम करने के लिए बनाए गए है. मुछे जो सबसे

ज्यादा best लगा वो था google drive . क्यूकी इसकी Accuracy 100% सही है.  ये वही Google

drive जो आपकी gmail से Connected Google Drive जिसको आप excess कर सकते है

drive.google.com पर जा सकते हो .

step by step समझते है की कैसे notes को ms word मे कैसे बदलना है :-


आपको आपने Browser मे जाकर आपको type करना है drive.google.com तो जैसे ही आप इस link को खोलेगे इसके बाद आपको अपने नोट्स या file जिसको आपने chapter किया है ,उसको आपने  upload करना है .

आपने अपनी file को upload करने के बाद आपने आपने file पर right click करके open with Google docs करना है इसके बाद आपकी file text मे आ जाएगी .

आपको ये ध्यान रखना है की आपकी handwriting एक दम साफ होनी चाहिए क्यूकी आगर आपकी  Writing आगर Google को समझ नही आई तो वो पूरी accuracy आपको नही देगा .

निष्कर्स :-

आज आपने सीख ही लिया होगा की किसी भी file को text मे कैसे बदलना है तो अगर आपको यह लेख पसंद लगा तो इसको Social Media पर जरूर share करे .

 

 

Exit mobile version