Home Accountancy How to file TDS return form 24q & 26q fill online

How to file TDS return form 24q & 26q fill online

0
How to file TDS return form 24q & 26q fill online

What is TDS ( टीडीएस क्या है )

TDS का Full Form होता है “Tax Deducted at Source” जिसका मतलब है ‘स्रोत पर टैक्स कटौती’। यहां स्रोत

अर्थात Source -कमाई का स्रोत। income tax ect. के तहत कमाई करने के 5 Source माने गए है जिनसे आप

TDS return form 24q & 26q से fill online  कर सकते है —

 

जिसमे सबसे पहला Income as salary किसी company से मिलने वाली salary |

दूसरा Source होता है Income from business/profession अपने कारोबार या पेशे से आमदनी |

तीसरा Income from house property किसी संपत्ति से किराए के रूप में आमदनी |

चोथा Income as capital gains किसी संपत्ति को बेचने पर से हुआ लाभ |

पंचवा Income From other sources  ब्याज या कमीशन से हुई आमदनी

ms word की home tab का इस्तमाल

TDS सिस्टम सैलरी देने वाले संस्थान/व्यक्ति आपको Payment देने से पहले ही आपका टैक्स काट लेते हैं। बची हुई रकम

आपको Salary के रूप में दे देते हैं।

 

TDS का रिटर्न कैसे फाइल करें?

आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना TDS Return online fill कर सकते हैं। जो बहुत आसान है

आइये शुरू करते है —

Step1: e-filing website

Income Tax विभाग की website के Home page पर जाएं। इसके बाद आप Login Here के लिंक पर क्लिक करें।

Step 2: Login in your account

लॉगिन पेज पर अपनी user id , tan number और पासवर्ड नीचे ‘Login’ के बटन पर क्लिक कर दें।

 

Step 3: Upload TDS statement

login करने के बाद आपको TDS का टैब दिखाई देगा , उस पर क्लिक करें तो आपको पहले नंबर पर ‘Upload TDS’

का ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक कर दें।

 

Step4: Validate Statement details

इसके बाद आपको TDS Statement संबंधी कुछ details, Validate करने को कहा जाता है। जैसे कि TAN नंबर, FUV version, वित्तीय वर्ष, TDS form name 24 Q/26Q और Upload Type सेलेक्ट करना है। फिर उसके बाद Validate के बटन पर क्लिक कर | e-Filing portal पर सिर्फ Regular Statements टाइप ही upload किए जा सकते हैं।

 

Step 5: Upload TDS ZIP file 

इसके बाद आपको अपना TDS Statement Upload करने का ऑप्शन आता है । उसके बाद आपको जहां पर Upload TDS (.zip) file लिखा है। उसके सामने Browse पर क्लिक करे और अपना TDS Statement अपलोड कर दे

 

Step 7: Attach the Signature file

अगर आप Digital sig. upload करने के लिए यह फाइल DSC Management Utility के माध्यम से तैयार करनी और फिर

Browse के बटन पर क्लिक करके select कर लीजिए। फिर नीचे बने upload के बटन पर क्लिक करके Signature file

अपलोड कर दीजिए।

 

आपने क्या सीखा ?

इस लेख में आपने सीखा की कैसे आप tds return form 24q & 26q को कैसे online fill कर सकते हो | ऊमीद है इस लेख

को पड़ने के बाद आप अब TDS return file क सकते है |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here