Bitlocker से Drive को कैसे lock करे ?
जब आप computer की drive को lock करने के लिए bitlocker का इस्तमाल करते हो तो आप उससे सिर्फ एक ही ड्राइव को लोक कर सकते हो | पर क्या आपको पता आप bitlocker से एक साथ कई drive को भी lock कर सकते है ? जिसके लिए आपको इस article में सीखेगे तो आइये शुरू करते है :-
Drives को lock करें Step by Step: –
- Lock के बटन को create करने के लिए आपको window search bar में Registry editor को open करना है।
- Registry editor में आपको ” HKEY_CLASSES_ROOT “के option पर जाना है। उसमे drive पर जाकर Shell वाले folder में आपको ‘runas’ के नाम से new folder create करना है।
- इसके बाद आपको runas के folder में default registry file को edit करना है और उसके बाद आपको value data में lock the drive या इसके अलावा आप कुछ भी नाम दे सकते है।
- इसके बाद आप runas के folder में command के नाम से new folder create करेंगे।
- command folder में default file को edit करेंगे और value data में ” cmd/c c:\window\lock.bat “टाइप करना है इसके बाद आपको ok पर click कर देना हैं।
- आपको notepad open कर लेना है और उसमे आपको “ manage-bde -lock D: -FourceDismount” यह टाइप कर लेना है और इस file को आपको bat के नाम दे देना है।
- इस फ़ाइल को save करने के लिए आपको C drive में window के नाम से जो folder होता है उसमे आपको lock.bat की फ़ाइल को save कर देना है। या फिर आप उस फ़ाइल को कही और save करके आप वहा से cut करके भी window वाले folder में paste कर सकते हैं।
- इसके बाद lock.bat की फ़ाइल को open कर लेना है और उपर के code को कॉपी करना है उसमे आपको lock D की जगह जो भी आपने अपनी file का नाम दे रखा है। उसको वहाँ पर डाल दीजिये और save कर दें।
- अब आपको drive पर जाकर right click करना है और lock the drive पर click करना हैं। अब आप अपनी drive को lock कर सकते हैं।