Print Friendly, PDF & Email

How to create new YOUTUBE Channel in  hindi

आप आपने mobile या laptop से ही सिर्फ कुछ ही मिनट मे अपना YouTube चैनल बना सकते हैं। YouTube channel बनाने के लिए आपके पास एक Gmail अकाउंट होना बहुत जरूरी हैं। अगर आपके पास पहले से ही Gmail अकाउंट है, तो आप उसी का use कर सकते हो और अगर आपके पास Gmail account नही है। तो आप एक नया Gmail account create कर सकते है। 

Gmail account कैसे बनाए

Step 1

सबसे पहले आपको Search bar में जाकर www.gmail.com  type करना हैं। 

 

Step -2

उसके बाद आपको create a Gmail account पर click करना है। जैसा की आपको नीचे image में दिखाया गया हैं।

Step – 3

इसमे आपको अपना नाम और username डालना हैं उसके बाद आपको password डालना हैं जो आप आसानी से याद रख सके। उसके बाद आपको next पर click कर देना है।

Step -4

इसके बाद आप अपना mobile नंबर डाल सकते हो अगर आप डालना चाहते हो, फिर आप date of birth और gender फ़िल करने के बाद आप फिर से next पर click करेंगे। 

 

Step – 5

जैसे ही आप next पर click करोगे, तो आपको scroll करके निचे जाना है और आपको I agree पर click कर देना है और इस तरीके से Gmail id बन जाएगी।

 

You tube channel कैसे बनाए

Step-1

Gmail id बनाने के बाद आप Google पर www.youtube.com  पर जाकर

Sign in पर click करोगे और अपनी Gmail id और password वह पर डालने के बाद next पर click करोगे। 

 

Step-2:-

Create a channel पर click करना है उसके बाद जैसे ही आप get started पर click करते है, तो आपके सामने दो option आएगे:- जिसमे अगर आप आपने चैनल को कोई custom name देना चाहते है या उसी नाम को रखना चाहते है, तो आप इनमे से कोई भी option choose कर सकते हैं। 

 

Step-3

यदि आप अपने channel को कोई custom name देना चाहते है, तो आप कोई भी नाम दे सकते हो नाम देने के बाद आपको create पर click करके और उसके बाद आप अपनी कोई pitcher लगाना चाहते है, तो वो भी आप लगा सकते है। 

 

Step-4

इसके बाद आप आपने चैनल के बारे मे description डाल सकते हैं। जिस भी nish पर आप काम करना चाहते हैं। इसके अलावा आपके चैनल पर क्या-क्या सिखाया जाएगा। आप आपने चैनल पर अपनी website का और आपने Facebook, Instagram, twitter जैसे social media account का भी link add कर सकते हो। ये सब fill करने के बाद आप save and continue पर click करेगे तो आपका YouTube channel create हो जाएगा।

Step-5

इसके बाद अपने mobile number से अपने YouTube channel को verify करना हैं। इसके बाद आप अपनी विडियो को upload कर सकते हैं। इसके लिए आपको YouTube studio मे जाना है।  और ऊपर की तरफ आपको upload विडियो पर click करना हैं। आपके सामने select file का option आयेगा। जिस भी विडियो को आपने upload करना है उसको अपने सिलैक्ट करना है और upload पर click करना है हो आपकी विडियो अपलोड होना शुरू हो जाएगी। 

 

निष्कर्ष :-

इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से अपना Gmail account बना कर YouTube channel Create कर सकते हैं और यदि आपको यह लेख how to create YouTube channel in 2021 पसंद आया हो, तो इस पोस्ट को social network( Facebook ,Instagram , WhatsApp) पर आपने दोस्तो के साथ जरूर share करे। 

Leave a Reply