किस भी website को बनाने से पहले उसका structure तैयार किया जाता है और उस structure के according ही आप अपनी website को बनाते है इसको बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
1. Domain name
सबसे पहले आपको एक domain की जरूरत होती है। जो किसी भी website का address होता है जिससे आपकी website पर कोई visit करता हैं अगर आपकी वैबसाइट का कोई नाम नही है, तो आपकी website पर कभी कोई भी नही आयेगा। आप जो भी domain नाम रखते है। वह कभी भी एक जैसा नहीं होता।
किसी भी वैबसाइट का name ही उसका domain name होते है और इनको खरीदनाके लिए आपको बहुत सारे planform मिल जाएंगे । जहां से आप domain को खरीद सकते है ये आपके उपर depend करता हैं आपको कितने समय के लिए purchase करना है।
Types of domain name
-
- .com
- .in
- .co.in
- .in
- .org
- .biz
Web Hosting
जैसे की आप अपने कम्प्युटर में hard disk डालते है जो की कम्प्युटर के डाटा को store करने का काम करता है उसी तरीके से website को किसी server पर रखा जाता है उसको web hosting कहा जाता है। इसमे बहुत सारी organization है जो website के लिए web hosting provide करती है।
- Bluehost
- Godaddy
- Bigrock
- Amazon
- Google cloud
- Siteground
जब आप web hosting purchase’s कर रहे है तो आपको ये देखना है की आपकी website किस technology पर बनी है basic HTML site, WordPress, java या php में है जैसे Lennox Cloud Server php की website को ही sport करता है, तो आपको website के according ही server को buy करना चाहिए।
Website Technology
- Php
- Java
- .Net
- Ajax
- WordPress
- HTML
अगर आपको php, java, और html जैसी language नही आती, तब भी आप खुद की website create कर सकते हैं। क्योंकि वैबसाइट बनाने के लिए आपको WordPress मे किसी language की जरूरत नही होती। इसमे आप आसानी से अपनी website बना सकते है।
WordPress Theme
WordPress php में बना हुआ एक cms है जिसके अंदर बहुत attractive वैबसाइट आप बना सकते है इसमे आपको cording आती हो या न आती हो फिर भी आप बहुत easy एक वैबसाइट बना सकते है। WordPress में बहुत से theme आपको दिये जाते है
- Be theme
- X store
- Divi
- Jupitr
- Flatsome
- Newpaper x
Plugin
Website पर जो भी आप काम करते है उसके लिए अलग-अलग plugin use किए जाते हैं
- Woo commerce जब आपको कोई e-commerce वैबसाइट बनानी होती है तो उसके लिए जैसे ही आप इस plugin को install करते है तो आपकी website e-commerce में convert हो जाती है। जैसे add to card, prices के option आपको देखने को मिल जाते है।
- Classic editor ये plugin 5.0 WordPress मे introduce हुआ था। उससे पहले जो version था उसमे नही हुआ था। जब WordPress के अंदर काफी update हुई
- Akismet anti-spam इसका इस्तेमाल spamming को रोकने के लिए किया जाता हैं। इसको लगाने के बाद आप spamming को बहुत ही ज्यादा कम कर सकते हैं।
- Jetpack अगर आप website की speed को बड़ाना चाहते हैं आप अपनी site पर automatic sharing करना चाहते हैं तो आप इस plugin का इतेमाल कर सकते हैं ।
- Yoast seo जब आप अपनी website पर on page seo करते है तो उसके लिए आप yoast seo का plugin install कर सकते है जिससे आप title tag, meta tag, description को add कर सकते हैं
- Two factor जैसे आप अपनी mail id पर two factor को activate कर देते हैं ऐसे ही आप अपनी site पर भी 2 factor लगा सकते हैं।
निष्कर्ष:
इस lesson में आपने सीखा की website को कैसे plan किया जाता है। इस lesson में आपको step by step बताया गया है। अगर आपका कोई question है, तो आप हमे नीचे comments कर सकते हैं। इस article को आप अपने friends को share कर सकते हैं। ताकि वो भी website का structure plan कर सके।