Logical Function
इस function का इस्तेमाल condition को check करने के लिए किया जाता हैं आपकी condition सही या गलत हैं और इस के आधार पर आगे की calculation की जाती हैं इस function में आपके बहुत सारे logic दिये गए होते हैं। जिसका use इस lesson में बताया गया हैं आइये सीखते हैं इनको कैसे use किया जाता हैं:-
1. If function
Syntax
=if(logical_test, [value_if_true], [value_if_false])
Logical test-
इस function से आप दी गयी value के basis पर output true और false generate करवा सकते हैं। इसमे आपकी condition match हो जाती हैं तो आपका answer true आयेगा और अगर condition match नहीं होती तो आपका answer false आयेगा। इसमे आप अपनी value को select करेंगे और उसके बाद logic लगा देंगे।
2. And Function
इसका use तब किया जाता हैं जब आपको एक से ज्यादा condition को apply करना होता हैं
Syntax
=and (logical1, [logical2], [logical3], …)
इसमे अगर आपके पास एक भी condition गलत होती हैं तो आपको answer false मिलेगा। इसमे आपकी सभी condition का true होना जरूरी हैं। ये एक तरह से multiply formulas की तरह काम करता हैं।
3. Or Function
इस फोर्मूले का इस्तेमाल एक से ज्यादा condition पर apply किया जाता हैं।
Syntax
=or(logical1, [logical2], …)
इस फॉर्मूला मे जब आपके पास एक condition false और एक true होती हैं तब आपके पास output true आएगी, और अगर दोनों false होती हैं तो output false आएगी।
4. Not function
Syntax
=not(logical1, [logical2], …)
इसका इस्तेमाल किसी भी true condition को false और false condition को true करने के लिए किया जाता हैं। इसमे आपको उल्टा ही result show होता हैं।
How to Learn MS Excel
MS Excel को सीखने के लिए हमने complete video course तैयार किया है जिसमे MS excel को tips & tricks के साथ सिखाया गया है आप इन Video को एक एक करके देखेंगे तो आप जल्दी ही MS excel सीख जायेंगे। इस course को buy करने के लिए नीचे दिये गए link पर click करें।
MS office 2019 Complete course
Related Post
- How to use Excel PMT function
- 8 Basic excel Text function
- Insert Date and Time in MS Excel
- How to use Vlookup function in MS excel