इस lesson में आपको filter menu के बारे में सिखाया जाएगा। Photoshop की filter menu में आपको कई सारे option दिये जाते हैं जिसमे आपको अलग-अलग effect दिये गए होते हैं जिसको आप image पर लगा सकते हैं और image को attractive बना सकते हैं इसको इस्तेमाल करने से पहले आपको आपको photo को unlock करने पड़ता हैं उसके बाद ही आप अपनी image पर effect को apply कर सकते हैं। आइए शुरू करते हैं :-
What is Image Menu Photoshop Type menu in Hindi
Adjustments Option in Photoshop How to use Edit menu Transform option
Last Filter Option
जो भी फ़िल्टर आप अपनी image में recently अप्लाई करते हैं उसको आप इस ऑप्शन की मदद से दुबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको आप shortcut key Alt+Ctrl+F से भी run कर सकते हैं।
Convert for Smart Filter
इस ऑप्शन की मदद से किसी भी image के pixels को lock कर सकते हैं ताकि जब भी आप image के size को छोटा या बड़ा करे तो उसके pixel कम न हो इसलिए pixels को रोकने के लिए smart filter का इस्तेमाल किया जाता हैं।
Filter Gallery
इस ऑप्शन में आपको बहुत से effect दिये गए होते हैं जिनको आप अपनी इमेज पर apply कर सकते हैं। जो भी फ़िल्टर आपको image पर ठीक लगता हैं उसको आप image पर लगा सकते हैं।
Adaptive Wide Angle Option
इस ऑप्शन का इस्तेमाल wide angle से ली गई image को ठीक करने के लिए किया जाता हैं। जैसे की नीचे image में दिखाया गया हैं।
Camera Row Filter
Photoshop की filter menu के इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी image के color, brightness और shadows को ठीक करने के लिए किया जाता हैं। जैसे की आपकी image में light बहुत कम हैं तो उसका आप इस ऑप्शन की मदद से ठीक कर सकते हैं।
Lens Correction
इस ऑप्शन का इस्तेमाल image को zoom करने के लिए किया जाता हैं ताकि उसमे आप image की correction कर सके।
Liquefy
इस ऑप्शन की मदद से आप किसी के भी face में कुछ बदलाव कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे ऑप्शन इसमे दिये जाते हैं जिसको आप image पर apply कर सकते हैं।
Vanishing Point
इस ऑप्शन की मदद से आप किसी भी image या लोगो को अपनी image में adjust कर सकते हैं vanishing point से आप image को जहा भी लगाना चाहते हैं वहाँ पर point लगाए और image paste कर दे। इसको आप Alt+Ctrl+V shortcut key का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Blur Option
Photoshop मे इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी image को blur कर सकते हैं मतलब उसको धुधला कर सकते हैं इसमे आपको blur करने के बहुत से ऑप्शन दिये गए होते हैं जिंका आप इस्तेमाल करके किसी भी image को blur कर सकते हैं।
Blur Gallery
इस ऑप्शन से भी आप image को blur कर सकते हैं पर अगर कुछ एरिया को आपने blur नही करना तो इस तरह से आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Distort
इसमे ऑप्शन में आपको कई फ़िल्टर दिये गए हैं जिनको आप अपनी image पर apply कर सकते हैं।
Noise Option
इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी image में noise को add कर सकते हैं ये भी एक तरह का effect है जिसको आप image पर apply कर सकते हैं।
Pixelate
इस ऑप्शन का इस्तेमाल image के pixel को अलग–अलग करने के लिए किया जाता हैं। जैसे नीचे image में दिखाया गया हैं।
Render option
इस ऑप्शन में आपको कई सारे effects दिये जाते हैं जिनको आप अपनी images पर apply कर सकते हैं इसमे आपको cloud, light और lens जैसे effect देखने को मिलते हैं।
Sharpen Option
इस ऑप्शन का इस्तेमाल तब किया जाता हैं जब आप image को click करते हैं तो आपकी image थोड़ी blue हो जाती हैं या वो आपको double दिखाई देती हैं इस ऑप्शन की मदद से आप उस image को ठीक कर सकते हैं।
Stylize Option
इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी image पर अलग अलग styles को apply कर सकते हैं इस ऑप्शन में आपको Oil paint, tails, solarize और emboss जैसे styles आपको दिये गए हैं इन सबको आप अपनी image पर apply कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख फॉटोशॉप फ़िल्टर मेनू का इस्तेमाल कैसे करे जरुर पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश रहती है की readers को How to use Photoshop filter menu के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये ताकि आपको किसी दूसरी साइट या इंटरनेट पर इस topic को खोजना न पड़े।
इससे आपकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह से आपको सभी information भी मिल जाएगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तो आप हमे नीचे comments में लिख सकते हैं।
Related Post