SHORTCUT KEYS
क्या आप अभी भी mouse का ही ज्यादा use करते हो बस keyboard का use बस नाम या फिर
नंबर टाइप करने में करते हो तो आज से आपको एसा बिलकुल भी नही करना | यदि आप एक
student हो या फिर आप computer teacher हो या आप कम्प्युटर का ज्याद use करते हो और
आप अभी भी mouse का ज्याद उसे करते हो तो आपको ये कीबोर्ड की shortcut keys को आपको
सीख लेना चाहिए जो की आपके बहुत काम आने वाली है इन shortcut keys को आप अच्छे से आप
सीख लो तो आप भी keyboard के expert बन सकते हो |
1. backspace /delete
कीबोर्ड में इन दोनों keys का use text को delete करने के लिए तो किया जाता है पर दोनों का use
different होता है backspace का use text को पीछे से delete करने के लिए किया जाता है जबकी
delete keys का use text को आगे से delete करने के लिए किया जाता है |
2. Alt+tab
इसका use program को switch करने के लिए किया जाता है जैसे यदि आपको एक प्रोग्राम से दूसरे
प्रोग्राम में switch क्ररना है तो आप इस keys का use कर सकते हो |
3. shut down pc
आपको अगर आपने pc या laptop को बिना mouse के बंद करना है तो उसके लिए आपको shortcut
key का use करना होगा |
“alt+f4 +enter” press करते ही आपका computer shut down हो जाएगा |
4. Alt +F4
इसका use program को close करने के लिए किया जाता है |
5. Ctrl+T
इसका use तब किया जाता है जब आप किसी browser का उसे करते समय नए tab को open करते हो |
अगर आपको भी keyboard expert बनना है तो आप हमारे smartoversity you tube channel पर
जाकर फ्री course को ले सकते है जिसका link नीचे दिया गया है |