How to open Wildcard
MS word में wildcard को open करने के लिए आप find option में जाकर Advance find पर जैसे ही आप click करोगे आपके सामने एक dialog box open हो जायेगा। इसमे आपको use wildcard का option मिलेगा जैसे ही आप उस पर click करोगे तो आपको एक नोटिस show होगा –
(Notice: that the match case and find whole word only check boxes are unavailable (dimmed) indicate that these option are automatically on; you can’t turn off these option)
इसका मतलब है की आप इन option को बंद नही कर सकते ये option अपने आप select हो जाते हैं। Wildcard के कुछ symbol को हमने नीचे define कर रखा है। इस लेख से आप जानोगे की की कोनसा symbol किस काम आता है:-
Wildcard Symbols
? ( question mark )
इसका इस्तेमाल किसी भी एक character को find करने के लिए किया जाता है। जैसे आपके पास “bin” & “bun” word है इनके बीच के character को आपने find करना है, तो आप Search बार में find करने के लिए b?n type करोगे।
*( asterisk)
अगर एक से ज्यादा character बीच में हो तब इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। इसको use करने के लिए हम type करेगे b*n .
< (less then arrow)
इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपको किसी भी character से सुरू होने वाले word को find करना हैं। जैसे आपको u से सुरू होने वाले word को find करना चाहते हो, तो आप <u type करोगे।
> (greater then arrow)
जहा पर word समाप्त होते है उन word को find करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। जैसे की मुछे एसे word find करने है जो की in पर खत्म होते है और एक से ज्यादा later को select करने के लिए हम groping करते है, तो उसके लिए हम brackets ( ) का इस्तमाल करेगे इसके लिए आप (in)> type करोगे।
[ ] (square bracket )
इन brackets के बीच में हम जीतने भी character लिख देगे उसको ये search करेगा। उदाहरण के लिए हमे T से सुरू होने वाला word चाहिए और इसके बीच मे हम चाहते है की इसमे character “io” होना चाहिये और यह N पर समाप्त हो जाये तो इसके लिए हम t[io]n type करेंगे।
– (high fun)
जब भी हम alphabet के single character की range को select करते है या उनको find करने के लिए high fun (-) का इस्तेमाल किया जाता हैं। जैसे की example जब हम R से लेकर T के बीच में जीतने भी character आते है। उनको select करने के लिए हम [r-t]ght type करेगें।
! (exclamation)
ये high fun के बिलकुल उल्टा होता है इसमे जिस भी character को आप select करते हो bracts के अंदर डाले गए alphabet को फाइंड नही करेगा इसको इस्तेमाल करने के लिए हम [!r-t]dht type करेगे।
{ } curly brackets
एक character कितनी बार repeat हो रहा है इसको find करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं।
जैसे की मुछे “e” को find करना है, तो उसके लिए हम fe{1}d type करेगे और जब आपको at list एक या एक से ज्यादा character find करना होता है, तो उसके लिए हम brackets के अंदर commas का इस्तमाल करेगे।
@ (at the rate)
जब आपके पास किसी character की एक या एक से ज्यादा बार repeat हो रह है, तो उसके लिए @ का इस्तेमाल किया जाता हैं।
निष्कर्ष :-
इस article के पढ़ने के बाद आप wildcard का इस्तेमाल और भी बेहतर तरीके से कर सकते हो। इस article मे अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ जरूर share करें। यदि आप एमएस word का course buy करना चाहते हो तो आप www.smartoversity.com की वैबसाइट पर जा कर course में enroll कर सकते हो।
Related post