Home General Information Students Lockdown में ये 5 काम करें और अपने Time को Utilize करें

Students Lockdown में ये 5 काम करें और अपने Time को Utilize करें

0

ये 5 काम छात्रों को कुछ नया सीखने में, आगे बढ़ने में, भविष्य बनाने में, जीवन शैली सीखने में, स्वस्थ रहने

में व दिमाग तेज़ करने में मदद करेंगे

  • समय बहुमूल्य है पर करने को कुछ खास नहीं है
  • पर यह बहुत ही आवश्यक है के समय का सदुपयोग किया जाये

ये कोनसे काम हैं और इन्हे ही क्यूँ करना चाहिए जानने के लिए पूरा विडियो देखें

  • अपनी English सुधारें

    • English conversation videos देखें subtitles के साथ
    • http://learninhindi.org/english-conversation-with-subtitles/
    • हर रोज 1 विडियो देखें, important words को लिखें, व घर पर वार्तालाप करने में इस्तेमाल करें
    • खुद भी सीखें और घर के बाकी सदस्यों का ज्ञान भी बड़ाएँ
  • Chess (शतरंज) खेलें

    • खेलों में Chess को सबसे ज्यादा खेलें
    • Chess से दिमाग की कसरत होती है
    • यह एक प्राचीन भारतीय खेल है
    • इसे खेलने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं
    • लंबा खेल है समय बीतते पता नहीं चलेगा
    • Chess Board न उपलब्ध होने की स्थिति में आप इससे Android Apps के जरिये भी खेल सकते हैं
    • खेलना सीखें http://learninhindi.org/learn-chess-easily/
  • गीता पढ़ें / अच्छी पुस्तक पढ़ें

    • गीता भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया वो उपदेश है जो जीने की कला सिखाता है।
    • गीता में किसी भी प्रकार की कोई पौराणिक कथा (Mythology) नहीं है, इसमें तो बस ज्ञान है।
    • बहुत से उद्योग जगत के लोग भी श्रीमद भगवद गीता से Business करना सीख रहे हैं।
    • गीता ज्ञान पूर्णतह वैज्ञानिक है जो की आज के परिपेक्ष में भी सच्च जान पड़ता है।
    • इसके अलावा भी आप कुछ और अच्छी पुस्तकें पढ़ सकते हैं।
  • वैदिक गणित सीखें

    • वैदिक गणित (Vedic Maths) तेज गति से गणना करने में बहुत सहायक है
    • Competition Exams की तयारी में यह बहुत उपयोगी है। Banking, IIT-JEE, CAT, GMAT, GATE इत्यादि Papers को Solve करने के लिए इसका बहुत उपयोग किया जाता है।
    • इससे समझने के लिए किशोरावस्था सबसे उपयुक्त समय है।
    • इसके सभी सूत्र प्राचीन भारतीय वैदिक इतिहास की देन हैं।
    • सीखने के लिए इस लिंक पर जाएँ
    • http://learninhindi.org/vedic-maths-fast-way-to-do-calculations/
  • योग करें / ध्यान लगाएँ

    • ध्यान लगाना मानसिक शांति के लिए आवश्यक है
    • दुनिया के सभी बड़े से बड़े लोग ध्यान (Meditate) लगाते हैं
    • योगा करने के भी अपने अलग शारीरिक व मानसिक फायदे हैं