Home Designing Photoshop Photoshop Select menu tutorial in Hindi | Basic computer Course

Photoshop Select menu tutorial in Hindi | Basic computer Course

0
Photoshop Select menu tutorial in Hindi | Basic computer Course

इस lesson में आपको Photoshop की select मेनू के बारे में सिखाया जाएगा। select मेनू का इस्तेमाल इमेज को select करने के लिए किया जाता हैं या इमेज में आप किसी object को भी select कर सकते हैं आइए जानते हैं की select मेनू का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं:-

photoshop select menu

All Selection

इस कमांड का इस्तेमाल पूरी image को सिलैक्ट करने के लिए किया जाता हैं। इसको आप Ctrl+A (shortcut key) से भी सिलैक्ट कर सकते हैं।

Complete Computer Course

Deselect option

इस कमांड का इस्तेमाल selection को हटाने के लिए किया जाता हैं। जैसे आपने किस object या image पर कोई selection कर रखी है और आप उस selection को हटाना चाहते है तो आप deselect options का use कर सकते हैं या (shortcut key) Ctrl+D से भी हटा सकते हैं।

 

Reselect Option

जब आप किसी image में किसी object की selection करते हैं वह selection आपसे गलती से डिलीट हो जाती हैं तो उस selection को वापिस लाने के लिए आप reselection का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Invers Option

जब आप इमेज में किसी particular पार्ट की selection करते हैं और जो एरिया selected नही हैं उसको आप remove करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको invers ऑप्शन पर क्लिक करना हैं इससे आपकी इमेज की outline select हो जाएगी। उसके बाद आपको Ctrl+Delete button को दबाना है आपकी image का जो एरिया selected नहीं है वह remove हो जाएगा।  

 

Find Layer Option

इस ऑप्शन से आप layer को find कर सकते हैं इसमे आपकी layer highlight हो जाएगी जिससे आपको layer को find करने में आसानी होगी।

फॉटोशॉप हिन्दी में सीखें

 

Color Range option

इस ऑप्शन की मदद से आप अपनी image में जिस भी कलर को देखना चाहते हैं उस colour को select करे। तो आपको वही कलर highlight हो जाएगा।

 

Refine Edge Option

Photoshop मे कई बार जब हम किसी object की selection करते है तो कुछ edge हमारे छुट जाते है जिनके pixel बहुत छोटे होते है उन edges को select करने के लिए हम Photoshop के refine edge tool का use कर सकते हैं।

 

Modify Option

इस ऑप्शन में आपको कुछ कमांड दी गई हैं जिनका अलग अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता हैं:-  

1. Border

इस कमांड की मदद से आप अपनी selection पर बार्डर को apply कर सकते हैं।

border selection in photoshop

2. Smooth Selection

कुछ edge हमारी Sharpe होती है उन object के corner की edges को ये round करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।

smooth selection in photoshop

 

3. Expand

कई बार हमे अपनी selection छोटी लग रही होती है तो हम उसको और 10 pixel बड़ी करना चाहते है तो उसको हम expand options की मदद से कर सकते हैं और contract selection से selection को काम कर सकते हैं।

expand selection in Hindi

 

4. Father

इस ऑप्शन की मदद से आप selection के father को set कर सकते हैं photo की selection करते समय आपको father 0.01 रखना हैं।

feather selection


What is Image Menu                                    Photoshop Type menu in Hindi

Adjustments Option in Photoshop                  How to use Edit menu Transform option


Grow Option

जब भी आप किस tool की मदद से किसी color या image की selection करते हैं तो आपकी selection पूरी तरीके से नही हो पाती इसमे आप grow option का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी selection पूरी तरीके से grow हो जाती हैं।

 

Similar Option

जब आप किसी color की selection करते हैं और आप चाहते हैं की उससे मिलते-जुलते color की selection भी हो जाए तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Transform selection Option

जब आप किसी टूल की मदद से selection करते हैं और कई बार selection ठीक से नही हो पाती selection में perfection लाने के लिए आप transform selection का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Transform selection photoshop

 

Edit in Quick Mask Mode Option

इस options की मदद से आप अपने ब्रुश से भी selection बना सकते हैं इसमे आप color को select नही कर सकते आपको सिर्फ black और white color ही दिया गया होता हैं। जिससे आप selection बना सकते हैं।

Edit in Quick Mask Mode Option

 

Save selection/Load selection

इस ऑप्शन का इस्तेमाल selection को save करने के लिए किया जाता हैं। जिससे आप इसको दुबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Load selection in photoshop

इस selection को दुबारा से इस्तेमाल करने के लिए आपको load selection के option पर क्लिक करना हैं।

 

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख फॉटोशॉप select मेनू का इस्तेमाल कैसे करे जरुर पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश रहती है की readers को Photoshop Select menu tutorial in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये ताकि आपको किसी दूसरी साइट या इंटरनेट पर इस topic को खोजना न पड़े।

इससे आपकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह से आपको सभी information भी मिल जाएगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तो आप हमे नीचे comments में लिख सकते हैं। 


Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here