Print Friendly, PDF & Email

Modern usage of grammar & vocabulary

1. If you drink too much vodka, you will get

बहुत सारे लोग कहते हैं की Get का मतलब होता है कुछ प्राप्त करना होता है। इससे आपके sentence का meaning ही बदल जाता है। पर फिर भी आपका यह sentence एक दम सही है वो इसलिए अगर आप बहुत पुरानी बात करें, तो get का एक ही meaning होता था प्राप्त करना। जैसे – जैसे समय बदलता गया get के बहुत सारे meaning निकाल कर आए जैसे की become या होना। 

 

2. Have you got a pound?

इस sentence में have और got का meaning एक ही है। जैसे की obtain, पर कुछ parson कहते हैं की have के साथ got नही लगाया जा सकता। क्योंकि दोनों का एक ही मतलब होता है। पर आज की dictionary के हिसाब से यह sentence बिलकुल सही है।

 

3. No one love you except I.

क्या इस sentence में I सही है? जब आप ऐसे sentence में I का use कर रहे हैं, तो I के बाद do आना चाहिये। या इसका दूसरा तरीका है No one love you except me. इस sentence में हमारे पास preposition है और preposition के बाद objective form आती है न की subjective form, तो यहा पर sentence गलत है।

 

4. Please lay down

इसमे lay का मतलब लेटना नही होता। इसका मतलब होता है place किसी चीज को किसी स्थान पर रखना। यह sentence wrong हैं। 

5. Who do you love?

इस तरह से sentences में who और whom को समझना बड़ा कठिन होता है। इस sentence में आप कुछ पुछ रहे हैं। यह sentence भी right है।

 

6. Neither of these cars are worth the money.

इस sentence में neither लगा हुआ है और neither हमेशा singular होता है, तो इसमे is का use किया जाएगा। यह sentence बिलकुल गलत है।

 

7. The judge sentenced the murderer to be hung.

इस sentence में hung word का use किसी photo को लटकाने के लिए किया जाता है और hanged का use तब किया जाता है। जब किसी व्यक्ति को मरने की बात की जाती है, तो यहाँ पर यह sentence गलत है।

 

8. Mother can I go out to play?

इस sentence में may/can में difference आता है। जब आप formal speech की बात करते हैं। जबकि may आपका polite के लिए use किया जाता है। यह sentence correct है।

 

9. Takes two spoonsful of this medicine every three hours?

इस sentence में आप एक ही चम्मच से medicine ले रहे हो और यहाँ पर plural की बात हो रही है, तो इस sentence में आप spoonful’s का use करेंगे।

 

10. Your word seem to infer that jack is a liar.

इस sentence में seem और infer word का मतलब draw a conclusion होता है। जो की same ही होता है, तो यह sentence गलत है।

 

11. I will be happy to go to the concert with you.

 Formal sentence में तो आप बहुत ही polite से permission लेंगे। जैसे की आपका boss आपको permission देगा या नही देगा। जब आप informal की बात करते है। इस तरीके से आपके sentence के rule change हो जाते हैं। यहाँ पर sentence right हैं।

 

12. It is me.

ये ऐसे sentences होते हैं जिसमे verb नही होती इसमे कोई action नही होता है। Subject वह होता है जिसके बारे में बात की जा रही होती हैं। यह sentence right है।

 

13. Psychopathic – Pathos – suffering, disease

किसी भी तरह की बीमारी होना या ग्रस्त हो जाना, तो यहाँ पर हमारा एक word बनता है।Psychopathic जो व्यक्ति किसी mantel या emotional बीमारी से कोई ग्रसित हैं। यह एक adjective भी है।

 

14. Psychosomatic

यह word Psyche + soma से मिलकर बना हैं। soma का मतलब है body यह एक greek word है आपको बहुत से word मिलते हैं जिसमे somatic लगता हैं। Psychosomatic एक ऐसी condition होती है जब आपका brain आपकी body के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर देता है।

जैसे की आपको पता है कल आपका exam है और आपकी बिलकुल नही तैयारी नहीं हैं ऐसी condition में कुछ लोगो को दस्त लग या डाइरिया हो जाता है।  

 

15. Psychoanalysis

जब आप analysis करते हैं की आपके अंदर जो भी बीमारी है। ये क्यू है? किस वजह से है? इन सभी analysis को psychoanalysis कहा जाता है।

 

16. Psychoanalyst

जो व्यक्ति किसी बीमारी का analysis करता है उसको psychoanalyst कहते है।

 

17. Psychotherapist

जो व्यक्ति किसी बीमारी का treatment करता है उसको psychotherapist कहते है।

 

18. Psychogenic

इसमे genic का मतलब होता है birth (जन्म)। दिमाख की वजह से कोई भी चीज पैदा होती है। उसको हम psychogenic बोलते है। इसमे हमे psychotherapy की जरूरत होती है और उसको करने से पहले psychoanalysis किया जाता है।


Related Post

Leave a Reply