जब आप पहली बार Photoshop cc 2020 को खोलते हैं, तो उसके elements यह लगता है की इसको सीखना बहुत
मुश्किल है परंतु इसको सीखना बहुत आसान होता है | हमारा विश्वास करो, आप इसमें अकेले नहीं हैं।
यह बहुत सारे उपकरण के साथ मिलाकर बनाया गया एक शक्तिशाली डिज़ाइन सॉफ्टवेयर है, जिसमें
बहुत सारे उपकरण शामिल हैं। लेकिन फ़ोटोशॉप सिर्फ professional के लिए नहीं है।
थोड़ी मदद से, आप आसानी से अपने आप को सिखा सकते हैं कि इसका use सुंदर और आकर्षक ग्राफिक्स
बनाने के लिए कैसे किया जाए। यह सब कुछ मूल तत्वों पर आधारित है –
Photoshop का उपयोग कैसे करें:-
इसमे सबसे पहले आपको इसके tools के बारे में पता होना चाहिए Photoshop cc 2020 का कोनसा elements किस काम आता है और
उसका कैसे इस्तमाल किया जाता है –
Layer Tool :-
Photoshop में लेयर के बिना आप कुछ काम नहीं कर सकते है फोटोशॉप का बेस ही लेयर से शुरू होता है
वैसे तो लेयर सिर्फ एक navigator का काम करती है लेकिन ये हमें हमारी सारी फोटोज और FX effects लेयर
पर Add करने पड़ते है तभी तो हम फोटो को अच्छे से एडिट कर पाते है |
Layer कहा पर होती है
फ़ोटोशॉप में ये पहले से ही आपकी स्क्रीन के निचले दाएं कोने पर इसका अपना module है। आप Top मेनू बार
में “लेयर” पर क्लिक करके भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।
डुप्लीकेट लेयर :-
किसी भी लेयर की एक और कॉपी बनाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है, यदि आप न्यू पर क्लिक करोगे तो वो लेयर
न्यू TAB में बन जाएगी | आप “CTRL + J” Key दबा कर भी आप कॉपी कर सकते है |
How to file TDS return form 24q & 26q fill online
Color & Swatches Tool :-
आपके द्वारा तैयार किए ग्राफिक में बदलाव करने के लिए किया जाता है इसके अलावा आप किस भी इमेज में कलर
देने के लिए कर सकते है | यह option आपकी फ़ोटोशॉप स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर होता है।
आपके द्वारा बनाए गए document में text को जोड़ने के लिए text tool का इस्तमाल किया जाता है ,इसमे आप
अलग -अलग projects पर text का इस्तमाल कर सकते हो -जैसे की poster ,graphics कार्ड etc. |यदि आप किसी
इमेज या document पर type करना चाहते है तो सबसे पहले कर्सर को उस स्थान पर रखे जहा आपको text लिखना है |
ब्रश आपके ग्राफिक्स में कुछ जोड़ने का एक शानदार तरीका है। जिसका उपयोग आप अपने ग्राफिक्स को साफ करने
और उसको पहले से प्रभावी बनाने के लिए कर सकते हैं। ब्रश टूल आपके डिज़ाइन के लिए एकदम सही है। ब्रश टूल
का उपयोग करते समय, मैं हमेशा सुझाव देता हूं कि आप ब्रुश का इस्तमाल करने से पहले एक नई परत जोड़ दें ताकि
आप अपने किसीडॉकयुमेंट पर पेंट न करें।
Move Tool
Zoom Tool
Eraser
Crop Tool
Fill Tool
Eyedropper Tool
Blending Options
आपने क्या सीखा
इस lesson में आपने सीखा की कैसे आप Photoshop cc 2020 के elements को इस्तमाल कर सकते हो और यदि आप complete
कोर्स को लेना चाहते हो तो आप samrtoversity.in पर जा कर इसे buy सकते हो |