Learninhindi

Photoshop Image menu in Hindi | learn photoshop tutorial in Hindi pdf

image menu
photoshop online classes in hindi

Auto Tone Option

इस कमांड मदद से आप image के color की tone को automatic set कर सकते हैं इससे आपकी image पर हल्का सा ग्रीन, ब्लू या सायन color show होता हैं।

 

Auto Contrast Option

इस कमांड की मदद से आपकी image का contrast automatic set हो जाएगा। आपकी image में जो डार्क हिस्सा है वो ओर भी डार्क हो जाएगा और लाइट वाला हिस्सा थोड़ा और लाइट हो जाएगा।

 

Auto color Option

इस कमांड की मदद से आपकी image के midtone के एरिया के जो color होते हैं इस कमांड से वह color automatically set हो जाते हैं।

 

Image Size Option

इस कमांड की मदद से आप अपनी image के size में बदलाव कर सकते हैं उसकी height और weight में बदलाव कर सकते हैं आपकी image में जीतने भी pixel होते हैं उन सभी pixels से image बनती हैं।

 

Canvas Size Option

इस कमांड से आपकी image का size नही बदलता बल्कि आपका working एरिया बढ़ जाता हैं  इसमे आपको एक एंकर पॉइंट मिलता है जिससे आप image के जिस भी तरफ से working एरिया को बढ़ाना चाहते हैं उस तरफ आप एंकर पॉइंट को set कर सकते हैं।

 

Image Rotations Option

इसकी मदद से आप image को 90 डिग्री या 180 डिग्री पर घूमा सकते हैं। और आप इस ऑप्शन की मदद से  इमेज को flip भी कर सकते हैं।

 

Crop Option

इस टूल की मदद से आप इमेज का जितना भी हिस्सा crop करना चाहते हैं सिर्फ crop किया गया हिस्सा आपका शो होगा बाकी का हिस्सा आपका डिलीट हो जाएगा।

 

Trim Option

इस ऑप्शन की मदद से आपकी image का जो transparent एरिया होता है उसको आप remove कर सकते हैं।

 

Reveal All Option

जब आप एक साथ कई सारी images को स्क्रीन पर show करवाते हैं तो आपकी कुछ images छूप जाती है या आपकी canvas size के बाहर चली जाती हैं तो उनको भी आप देखना चाहते हैं उसके लिए Reveal all कमांड का इस्तेमाल कर  सकते हैं।

 

Duplicate Option

इस कमांड का इस्तेमाल image की duplicate कॉपी बनाने के लिए किया जाता हैं इसमे आपकी नई फ़ाइल बन जाती हैं।

 

Apply Image Option

जब आप किसी इमेज को पर select करते हैं और apply image पर क्लिक करते है उसके बाद आप source को select करते है तो उस इमेज की copy दूसरी layer के उपर apply हो जाती है।

 

Trap Option

Printing के लिए हम सब CMYK के color का इस्तेमाल करते है मान लीजिये अपने सीयन color को प्रिंट करवाया और दूसरे face मे हमने yellow color को print करना हैं तो कई बार हमारा पेपर प्रिंटर में फस जाता या कोई error आ जाता है तो उन चीजों को avoid करने के लिए trap का इस्तेमाल किया जाता हैं।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख फॉटोशॉप image मेनू का इस्तेमाल जरुर पसंद आया होगा। मेरी यही कोशिश रहती है की readers को Image menu  in Photoshop के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये ताकि आपको किसी दूसरी साइट या इंटरनेट पर इस topic को खोजना न पड़े।

इससे आपकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह से आपको सभी information भी मिल जाएगी।  यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तो आप हमे नीचे comments में लिख सकते हैं। 


Related Post

Exit mobile version