Print Friendly, PDF & Email

आज से समय में Social media एक ऐसा जरिया है जो आपकी income का source बन सकता है। जो की आज के समय में बहुत ही आसान है, क्योंकि आज की अगर हम बात करें, तो हर एक इंसान 2 से 3 घंटे average social media पर समय बीतता हैं। और इसमे कुछ लोग अपना समय बर्बाद कर रहे है और  कुछ लोग वही से कमा रहे है। Social media पर पैसा कमाने के लिए आपको बहुत बड़ी investment नही चाहिये और न ही आपको ज्यादा follower की जरूरत है। इसमे बस आपको चाहिये, तो सही direction और experience मैं अपना experience आपको बताऊँगा जिसमे मैं आपको influencer marketing करने के बहुत सारे तरीके। जिसमे से कुछ तरीके इस तरह से है:-

 

1. Facebook फेसबुक 

इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप अपना एक फेसबुक पेज बनाकर भी income शुरू कर सकते हैं। इस पर फोटो, ‍वीडियो या अपनी वेबसाइट आदि की लिंक भी add करके कमा सकते हैं। इसके लिए आपको  Gmail Account की आवश्यकता होती है। इस प्लैटफ़ार्म पर आप  Buy और Sell भी कर सकते हैं। फेसबुक पर फैन पेज Create करें। इस पर अच्छा कंटेंट लिखें और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को इससे जोड़ने की कोशिश करें। एक बार आपको अच्छा रिसपॉन्स मिलने लगे तो आप इसी फैन पेज के टॉपिक से संबंधित वेबसाइट बनाकर उस पर addsenece से पैसा कमा सकते हैं। यही नहीं आप अपने फैन पेज पर पोस्ट भी बेच सकते हैं। बहुत सारी Organization फेसबुक की मदद से अपने बिजनेस की promotion कर रहे हैं। 

 

2. YouTube यूट्यूब 

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां पर आप विडियो के मद्यम से YouTube के जरिये लाखों लोग तक पहुँच सकते हैं। YouTube पर account create करने के लिए भी आपका एक Gmail account होना चाहिए। इसके बाद आप यूट्यूब पर जाकर अपना एक चैनल बनाकर कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। शुरुआत में आपको 1000 subscribe और 4000 घंटे पूरे करने होते है तभी आप यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। अगर आप भी अपना YouTube account बनाना सीखना चाहते हो तो इस link पर click करें। Create YouTube Account 

 

3. Instagram इंस्टाग्राम

फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टीव यूजर्स होने के कारण आपको कस्टमर ढूढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ आपको अपने इंटरेस्ट से जुड़ी हुई एक अच्छा और इंटरेस्टिंग पेज बनाना है और उसपे काम करते जाना है। फेसबुक की ही तरह आप Post sponsored content, Become an affiliate marketer, Sell your own products और Sell Your Photo से पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम शॉपिंग स्टोर का एक बेहतर विकल्प है। इसमे ये जरूरी नही है की आपके followers की संख्या बहुत अधिक होनी चाहिये | इस पर यदि आपके 1000 followers है और आप उनके साथ connected है तो आप भी एक influencer है। 

 

4. Blog ब्लॉग

यदि आप लिखना का शौक रखते हैं या नहीं भी रखते हैं तो भी अपना ब्लॉग बनाकर उस पर अपने लेख या बेहतरीन जानकारी से अपने फॉलोअर बड़ा सकते है और गुगल के Ad Sense प्रोग्राम से जुड़कर रुपया कमा सकते हैं। यह सबसे आसान तरीका है उन लोगों के लिए जो फेसबुक या यूट्यूब से रुपया कमाना कठिन समझते हैं।

Leave a Reply