visual vocabulary part 2
Print Friendly, PDF & Email

Visual Vocabulary

ABHOR

किसी व्यक्ति से नफरत करना। यह एक latin word है किसी पर चिल्लाना। इसको याद करने का तरीका ABsolutely HORrible.

visual vocabulary part 2

Synonym – Detest, Loathe, Abominate

 

Diffident

Confidence की कमी होना जैसे – आपको parents बार-बार ढांटते हैं तो कुछ समय बाद हम अपना confidence कम कर देते है इसको याद करने का तरीका DIFFIculty Begging ConfIDENT

Synonym – Timid, shy, Bashful

 

Ebullience

किसी चीज को लेकर बहुत ज्यादा खुश हो जाना उसको Ebullience कहते है। इसको याद करने का तरीका SEE JULIE DANCE

Synonym – Cheerful, Sanguine  

 

Effusive

जब कोई  व्यक्ति किसी की तारीफ करता है और वह बहुत ज्यादा emotional हो जाता है इसको याद करने का तरीका “He Fusses very much”.

Synonym – Unrestrained, Exuberant, Demonstrative

 

Enervate

जब व्यक्ति बहुत ज्यादा कमजोर हो जाता है इसको याद करने का तरीका DEGENERATE

Synonym – Tire out, Fatigue, Enfeeble

 

Frenetic

जब कोई व्यक्ति बहुत excited हो जाता है। यह greek word से लिए गया है जिसका मतलब है दिमाख खराब हो जाना।

Synonym – Lunatic, Untamed, Unrestrained

 

Impetuous

जब आप किसी काम को करने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हो जाते हैं। 

Synonym – Impulsive, Passionate

 

Implacable

किसी व्यक्ति को शांत करना जब impossible हो जाता है।

Synonym – Pitiless, Unbending, Unforgiving

 

Listless

जब किसी व्यक्ति के पास काम की कोई list नही होती की उसको क्या करना है क्या नही। यह एक British Word है। liste जिसका मतलब होता है desire।   

Synonym – Indolent, languid, Lethargic

 

Mercurial

जिस व्यक्ति के व्यवहार में अचानक से बदलाव आ जाता है उसको mercurial कहा जाता है।

Synonym- Capricious, Volatile, Unpredictable

 

Rancorous

जो व्यक्ति दूसरे लोगो के साथ अच्छा व्यवहार नही करता बहुत ज्यादा नफरत करता है जिसमे बहुत ज्यादा गुस्सा हो और वह किसी को भी उल्टा सीधा बोल देता है। उसको rancorous कहा जाता है।

Synonym – Acrimonious, Begrudging, Resentful

 

Reticent

वह व्यक्ति जो बहुत ही ज्यादा शर्मीला होता है। इसको याद करने का तरीका है Retiring + Silent

Synonym – Taciturn, reserved, Tight-lipped

 

Staid

जो व्यक्ति एक दम सीधा साधा सा हो और सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करता है। उसको staid कहा जाता है। इसको याद करने का तरीका STRAIT-LACED’

Synonym- Somber, Demure, Steady

 

Stoic

यह वो व्यक्ति होता है जिसको किसी की बात से कोई फर्क नही पढ़ता। वह हर situation को आसानी से हल कर लेता है। उसको stoic कहा जाता है।

 

Swagger

जब कोई व्यक्ति आपको किसी चीज के बारे में बहुत बढ़ा-चढ़ा कर बताता है। उसको sawagger कहा जाता है। इसको याद करने का तरीका SWAying  braGGER

Synonym – Brag, Showoff, Parade

 

Tepid

इसका मतलब होता है गुनगुना ( हल्का सा गर्म ) इस शब्द का इस्तेमाल emotions की के लिए किया जाता है। जिसको कोई फर्क नही पड़ता।

Synonym – Apathetic, Indifferent, Unenthusiastic

 

Torpor

 जिस व्यक्ति की energy बिलकुल खतम हो चुकी है। उसको torpor कहते है। 

Synonym – Sluggishness, Indolence, Sloth

 

Trepidation

जब हमारे दिमाख में किसी तरह का डर हमेसा बना हुआ होता है। उसको Trepidation कहा जाता है। इसको याद करने का तरीका RAPID POLPOTATION

Synonym – Apprehension, Consternation, Dread

 

Wary

इसका मतलब होता है किसी चीज पर नजर रखना

 


Related Post

  1. Visual Vocabulary with Example in Hindi
  2. English Grammar Articles in Hindi
  3. Visual Vocabulary with Example in Hindi
  4. 100 Difficult English Words Vocabulary Part 2
  5. List of Intermediate Vocabulary Exercises 1

 

Leave a Reply