Home WordPress WordPress website ka Password keise chnage करें ?

WordPress website ka Password keise chnage करें ?

0
WordPress website ka Password keise chnage करें ?

WordPress login कैसे करें?

WordPress को install करने के बाद आप WordPress में login करेंगे। WordPress में login करने के बाद आप उसमे कोई default theme डालेंगे। सबसे पहले आपको browser में जाकर domain name को open कर लेना है।

Domain को Open करने के बाद आपको login कैसे करना है अगर अपने default theme डाला है, तो उसमे आपको meta के अंदर login के option मिल जाते है।

लेकिन जब आप visit को edit कर लेते है और बहुत कुछ changes कर लेते हैं, तो आपके login के buttons हट जाते है। यदि आपको उसके बाद login करना होते हैं उसके लिए आप अपने domain के बाद स्लाश(/) लगाकर wp-admin लिखेंगे, तो ऐसा करने पर आपका login page खुल जाएगा। उसके बाद आप अपने user name और password डालकर WordPress को खोल सकते है।

 

WordPress के password को reset कैसे करे?

यदि आपको अपनी email id और user name पता है, तो उसके लिए आप forget password में जाकर आप अपनी email id डालेंगे और get new password पर click करेंगे।

जैसे ही आप Get New password पर click करते हैं, तो आपकी email पर एक massage भेज दिया जाएगा। उसके बाद mail को open करके आपको reset link पर click करना है। reset link खुलने के बाद आपको अपना नया password डालना है उसके बाद reset पर click करना है। आपका password reset हो जाएगा।

इसके बाद आप user name और password डालकर login कर सकते है।

 

Email id और user name के बिना password reset कैसे करे।

जब आपको email और user name नही पता होता, तब आपको cPanel access करना होता है।

Step 1 :

cPanel को open करने के लिए आपको browser में जाकर domain name डालने के बाद slash (/) और cPanel type करना हैं, तो आपका cPanel directly Open हो जाएगा।

Step 2 :

cPanel में आपको php my admin के option पर click करना है और आपको अपनी website का database search करना है इसमे आप check कर सकते हैं आपने क्या user name और Email id लगाई है। लेकिन आपका password दिखाई नही देता क्योंकि वह encrypted होता है।

Step 3 :

Password को change करने के लिए हम database में जाएंगे। उसमे आपको options वाले table पर click करना है। उसके बाद users के option पर click करना है। इसमे आपको user name और email id मिल जाएगी। जिससे आप login कर सकते हैं।

यदि आपकी mail id सही नही है या आपके पास उस mail id का access नही है, तो उस case में आप अपनी mail id को change कर देंगे। जिससे reset password की request आपके new mail id पर जाएगी। इससे आप अपने account के password को change कर सकते हैं।

Email not send

जब आपकी reset email आपकी mail id पर नही मिलती, तो उसके लिए आपको क्या करना है?

आपको browser में जाकर md5 WordPress password create को search करना है वहाँ पर आपको usetool.com पर click करना हैं और यहा पर आपको नया password create करना हैं और उसको hash में generate कर लेना हैं उस hash को आपने copy कर लेना है उसको आपने अपने database में paste कर लेना हैं। आपका password change हो जाएगा। अब आप WordPress के account में login कर सकते हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here