Print Friendly, PDF & Email

Budget 2021 Highlights in Hindi

 

केंद्रीय बजट 2021 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 केंद्रीय बजट संसद में पेश किया। निर्मला सीतारमण ने कहा था की ये बजट बाकी सभी बजट से काफी अलग रहने वाला हैं

 

  1. इस बजट में income tax में कोई भी बदलाव नही किए गए हैं और न ही कोई नया tax introduce किया गया हैं इस साल के बजट में आपको tax में कोई benefit नही मिल रहा हैं।
  2. Senior Citizen जिनकी age 75 से उपर हैं जो की अपनी पेंशन और interest से अपनी income कमा रहे हैं उनको अब income tax file करने की जरूरत नही पड़ेगी।
  3. Income tax file करते समय आपके पास से काफी information ली जाती थी जैसे की salary, TDS, लेकिन अब ये information पहले से ही भरी हुई आएगी। इसके साथ आपकी investment के उपर लगने वाला capital gain tax और आपकी dividend income.
  4. जिन्होने house loan ले रखा हैं उनको पहले 1.5 lacs का tax deduction मिलता था उसकी last date 31 march 2020 थी जिसको अब 31 march 2022 किया गया हैं।

 

 सस्ता क्या होगा?

  1. Gold और Silver पर लगने वाली Custom duty को कम किया गया हैं Gold और Silver की Custom duty को कुछ साल पहले सरकार ने बढ़ा कर 12.5% किया था। तो अब इसको 7.5% किया गया हैं। और उस पर एक नया उपकर लागू कर दिया Agriculture Infrastructure and Department का उपकर 2.5% लगा दिया गया।
  2. Alcoholic Beverages पर 100% का उपकर लगाया गया।
  3. Electronic (Iron, steel, copper) पर Custom duty को 5% से घटाकर 2.5% कर दिया गया।

 

महंगा क्या होगा?

  1. Auto के कुछ parts पर Custom duty को बढ़ा 15% कर दी गया हैं।
  2. Cotton पर पहले Custom Duty 0% थी जो की अब 10% कर दी गई हैं।
  3. Ro silk और silk yarn fabric par Custom duty को 10% से बढ़ा कर 15% कर दिया गया हैं।
  4. Petrol पर रु2.5/liter का Agriculture Infrastructure and Department उपकर लगाया गया हैं।
  5. Diesel पर रु 4/liter का Agriculture Infrastructure and Department उपकर लगाया गया।

Keys to Budget Document

Sector को होगा फायदा ?

  1. Auto mobile sector के लिए सरकार Vehicle Scrappage Policy लेकर आएगी। इस program से पुराने vehicle को replace करने में आसानी होगी।
  2. Solar energy corporation of India limited पर 1000 करोड़ की और renewal energy development में 1500 करोड़ की investment करने की घोषणा की गई हैं।
  3. Public bus के लिए 1800 करोड़ की investment करने की घोषणा भी की गई।
  4. Textile industry के लिए आने वाले 3 years में 7 textile parks बनाएँ जाएंगे।
  5. Health care sector में सरकार ने 2,23,846 करोड़ का बजट रखा हैं covid-19 की vaccine बनाने के लिए 3500 करोड़ का बजट और आने वाले 6 years में primary healthcare, Secondary Healthcare, Tertiary Healthcare के लिए 64,180 करोड़ की investment करेगी।
  6. Insurance sector में FDI की limit पहले 49% थी जो की बढ़ा कर 74% कर दी गई हैं।
  7. Indian Railway में 1 करोड़ invest करने की घोषणा की गई हैं।
  8. Gas sector में 100 cities को city गैस distribution से जोड़ा जाएगा।
  9. Small business जिन companies का turnover 2 करोड़ होता था उनको small business कहते थे लेकिन अब जिन companies का turnover 20 करोड़ रहेगा उनको भी small business कहा जाएगा।
  10. Tax audit की limit पहले 5 करोड़ थी जो की अब बढ़ा कर 10 करोड़ कर दी गई हैं।
  11. Agriculture sector में financial year 2022 में 16.5 लाख करोड़ का credit target रखा हैं।
  12. West Bengal के लिए 657km का highway बनाया जाएगा।
  13. Stock market में कई Act. को लाया जाएगा जिससे fraud को कम किया जा सके।  

Budget 2021 Pdf

सीतारमण ने इस बार का बजट कागजी दस्तावेज की बजाए tablet से पढ़ा। इस बार का बजट कागज पर print नही हुआ था। इस बार बजट के सभी दस्तावेज़ को संसद समेत आम जनता के लिए डिजिटल रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Leave a Reply