How to Rank No.1 Google my Business?
Google my business listing को top rank दिलाना इतना मुश्किल भी नही है क्योंकि General SEO और local SEO में खाश difference होता है। इसमे आपको area की listing को rank करने के लिए national level पर competition को face नही करना है, बल्कि लोकल competition से निपटना है। वो भी सिर्फ अपने बिज़नस के लिए ऐसी बहुत कम industry है। जिसमे आपको 3 से ज्याद competitor professional local SEO services लेने वाले मिलेंगे ज़्यादातर cases में एक भी competitor नही होता है। इसलिए आप कुछ ही afforded के साथ ही अपनी listing को rank दिला सकते है। इसके लिए आपको 3 चिजे बतो का ध्यान रखना होगा।
- Optimize Your Business Information
- Collect and Respond to Reviews
- Post Regularly
Google my business को rank दिलाने के तरीके
- No duplicate Account
Duplicate listing आपकी सबसे बड़ी दुश्मन है। duplicate या fake listing की वजह से आपके business की rank permanently down हो जाएगी और कोई भी SEO agency उसको सही rank नही दिला सकती।
जैसे Brower पर आप flipkart search करते है, तो search करते समय right side में आपको knowledge panel दिखाई देगा। यह google का एक dynamic future है, जिसमे google internet पर मोजूद article data base की information को लेकर ये सब show करता है। यह किसी एक source से information show नही करता है। ये part website के content पर base है और इसमे google पहले से मौजूद content को list करके दिखाता है। ये google की machine learning algorithm से आ रहा है। Google इन सब चीजों को normal व्यक्ति की तरह समझने की कोशिश करता है और जो भी उसको समझ मे आता है। उसको कुछ इस तरह से दिखाता है।
Google my business listing भी एक तरह से knowledge panel हैं जिसमे google कई सारे sources से data लेकर आपको दिखाता है। Google my business listing के dashboard से दिया हुआ data इस knowledge का एक सबसे बड़ा sources है। लेकिन अगर google system को ये पता है की आप dashboard से जो information दे रहे है वो सही नही है, तो फिर वह अपने sources से data को दिखाना सुरू कर देता है। जब आप एक ही business के लिए कई सारी listing बनाते है, तो आप google के उन system को confused कर देते है जो यह ग्राफ बनाकर देते है।
इससे आपके business की unique पहचान खत्म हो चुकी होगी फिर आप चाहे जो भी SEO ट्रिक लगाए। उसका कुछ भी result नही आयेगा। यही एक reason होते हैं की बहुत सारी listing में owner अपना phone number, category या address को change नहीं कर पाते है। क्योंकि google के system convince नही हो रहे है जो आप information provide कर रहे है उनको ये सही नही लग रही हैं। google my business listing में top rank लाने का first तरीका है अपने business की कोई भी duplicate listing ना होने देना है।
- Complete information
- आप अपनी google my business listing में दिये हुये सभी option का इस्तेमाल करे। आप एक primary category के अलावा secondary category को add कर सकते है।
- इसमे आप सही business की opening और closing time को add करें।
- Description area में अपने business की services और product के name आप organic तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके साथ आप अपने बिज़नस की specific information को दे सकते है जो सही तरीके से लिखी गई हो जिसको आसानी से पढ़ा जा सके।
- Google की भाषा समझने की जो capacity है, वो अभी उतनी अच्छी नही है इसलिए ज्यादा लंबे और complicated sentences इस्तेमाल मत करें।
- Spelling mistake का ध्यान रखें।
- Add product and services
जब आप अपने product को listing में जोड़ते है या services को listing को जोड़ते है, तो आप गूगल को उन words की list बताते है। जो आपके business से related है जो आपके customer के लिए जरूरी है। इसलिए अपने product या services को अपनी listing में जोड़िए है सभी business की category के साथ product option नही मिलता कुछ में सिर्फ services का option होता हैं।
- Check Website
Google my business listing की rank में website का 25% contribution होता है। website से आपकी listing को boost मिलता है website की information के जरिये google को अपनी contact information, social media information, products, services और feature के बारे में detail देते है।
ये आपकी सारी information google listing को rank करने में इस्तेमाल करता हैं। इसके साथ edit suggestion को verify करने में भी करता है। इसके अलावा benefit ये भी है जो policy google my business पर लागू होती है वो आपकी website पर लागू नही होती हैं। जैसे आप अपने listing के title मे अपने हिसाब से कुछ नही डाल सकते लेकिन website में आप ये सब कर सकते हैं।
Website में आप उन keyword को इस्तेमाल कर सकते है जो आपकी listing के लिए important है इन keyword का कैसे पता लगाएँ।
- इसके लिए आप अपने google my business के dashboard में जाए ।
- Left side में insights पर click करें।
- उसके बाद आप queries used to find your business section में आकार आपको 1 month की जगह आप 1 quarter को select करें।
- आपके पास उन keywords की list मिल जाएगी जिनको search करने पर आपकी listing पिछले 3 month से से दिखाई दी है। ये है आपको keywords इन्हे अपनी website में natural तरीके से इस्तेमाल करें। और website से अपनी listing को boost कीजिये।
- Guide reviews
ये review जरूरी है इसका सबको पता होता है लेकिन इसका मतलब लोग यह निकाल लेते है की आपको ज्यादा से ज्यादा 5 star review लेने चाहिए। reviews की जगह उसके content पर focus करें। अपने customer को थोड़ा समझाएँ की reviews देते समय वो 300 से 500 word का इस्तेमाल जरूर करें। अपने reviews में वो उन products के नाम लिखें या उन services के नाम लिखे जो उन्होने इस्तेमाल की है। इसके साथ photos upload भी कर सकते है।
20 से 50 reviews जिनका average scour 3.9 से उपर है तो बहुत है ऐसा बिलकुल नही है की आपकी listing में 2000 reviews होंगे 5 star तो google आपके बाकी के factor को भूल जाएगा।
- Correct Citations
Citations का GMB की ranking में वही role हैं जो backlink का किसी website में होता हैं। एक बहुत बड़ा मिथ हैं की 200 से 300 citations होनी चाहिए। सिर्फ 10 से 20 citation जो सही website पर हो और उनमे accurate information हो वही बहुत है। ज्यादा citations बनाने की जगह focus कीजिये की आपकी citations related websites पर हो वो आपकी industry से related हो सकती है या आपकी location से related हो सकती है।
- Analyze progress
अपनी listing की progress का analysis बहुत जरूरी है अगर आप डाटा को analyze करने की जगह सिर्फ browser पर अपने keywords को search कर रहे है, तो आपको complete picture नही मिलेगी। सही analysis के जरिये आप महीनो में अपनी progress को track कर सकते हैं आप देख सकते है की कब आपकी listing अच्छा perform कर रही थी और अभी उसका क्या performance हैं।
Google my business listing की खुद की reporting user friendly नही है इसलिए हम google data studio के साथ एक custom dashboard तैयार करते है। इस dashboard को ready करने का तरीका आपको next page पर मिलेगा।
नीष्कर्ष
इस lesson में हमने सीखा की कैसे आप अपने google my business listing को top rank पर लेकर आ सकते है। जिसमे आपको अलग-अलग step दिये गए है जिनको follow करके आप भी आपने बिज़नस को Google my business listing में top rank पर लेकर आ सकते हैं। इस article को आपने friends family को जरूर share करें। ताकि वो भी अपने business को google पर rank कर सके।