what is digital marketing

What is Digital Marketing? डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है ?

Digital marketing internet computer और electronic device के जरिये की जाने वाली marketing है जिसे कोई भी कंपनी आपने product की मार्केटिंग करके बहुत कम समय में अपने target customer तक पहुचा सकती है। जिसको हम ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं। जब कोई कंपनी अपने business या किसी नए product को launch करती है। उसको बहुत सारे लोगो तक पाहुचने के लिए मार्केटिंग करती है।

Digital Marketing का मतलब है सही जगह और सही समय पर अपने customers से connect होना और आज के समय पर आपको अपने customer से उस जगह पर connect होना पड़ेगा जहा वो अपना पूरा समय गुजारते है। और वो जगह है interne, भारत मे लगभग सभी वर्ग के लोग internet का इस्तेमाल करते है। और हर दिन इसकी संख्या बढती जा रही है। चाहे वो कोई बड़ी कंपनी हो या छोटी कंपनी अब हर कोई मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करता हैं। जिस तरह से कोई कंपनी अपने product का advisement बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर और pamphlet के जरिये promote करते हैं। वैसे ही online internet marketing से भी किया जा सकता है। offline marketing हो या online marketing हो दोनों का मुख्य उद्देस्य ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचना होता है।

Offline marketing में product की advertisement के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है और digital marketing से आप बहुत ही कम लागत मे दुनिया भर के लोगो तक पहुच सकते है।

 

Digital Marketing क्यूँ जरूरी है।

डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीक द्वारा ग्राहको तक पहुचने का सरल मद्यम है। जब smartphone नही हुआ करता था, तब लोग टीवी अखबार, मेगज़ीन और रेडियो का इस्तेमाल ज्यादा किया करते थे। तब इन सभी जगहों पर बहुत सारी कंपनिया अपने product का विज्ञापन देकर परचार करते थे। लोग उन्ही विज्ञापनो को देख कर बाजार से products खरीद कर लाते थे । लेकिन इस स्मार्ट फोन के दौर मे अधिकतर लोग अपना पूरा समय Facebook, what’s app, twitter पर बिताते है टीवी की जगह YouTube से विडियो देखते है।

रेडियो की जगह अलग अलग apps पर गाने सुनते है और अखबार की जगह online blog पड़ते है यही कारण है की अब कंपनिया अपने products का विज्ञापन डिजिटल तरीको से कर रही है और उनही जगहो पर प्रचार करती है जहां ज़्यादातर इंटरनेट user पाये जाते है। डिजिटल मार्केटिंग के जरिये कंपनियो को अधिक ग्राहको तक अपने products को पहुचाने में मदद मिलती है। पहले लोगो का बाजार जाकर सामान पसंद करने और खरीदने में जो समय लग जाता था। अब उसे भी कम समय में लोग घर बैठे ही इंटरनेट से अपने मनपसंद सामान की शॉपिंग कर लेते है। डिजिटल मार्केटिंग से ग्राहको को ही नही बल्कि व्यापारियो को भी व्यापार करने में बहुत फाइदा मिल रहा है। क्योंकि इसे ये बहुत कम सामय में ज्यादा ग्राहको तक जुड़ सकते है। जिससे उनके प्रॉडक्ट की बिक्री में तेजी हो रही है।

डिजिटल मार्केटिंग की मांग वर्तमान समय में ज्यादा देखने को मिल रही है। क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में काम लागत मे ज्यादा मुनाफ़ा होता है।

 

Digital Marketing कहाँ और कैसे इस्तेमाल किए जाते है ?

Blogging  

ये ऑनलाइन digital marketing करने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है इसमे आपको अपनी कंपनी के नाम से Blog बनाना होता है जिसमे आप अपनी कंपनी द्वारा दिये जा रहे services के बारे में बता सकते है और जब भी आपके नए-नए products आएंगे तो उसका details भी आप इसमे add करते हुये चलेंगे जिससे आप इससे बहुत सारे ग्राहको को अपनी और आकर्षित कर सकते है।

 

Content Marketing

इसमे आप अपनी कंपनी के द्वारा बनाए गए सभी products की सारी जानकारी एक content के रूप में लिख सकते हैं आपको लिखने लिए भी वाक्य भी सही और आकर्षित रूप से बनाना होगा। जिसमे प्रोडक्टस की deals और offer भी बताने होंगे इसमे पढ़ने वाले user को आपकी बाते अच्छी लगेगी जिससे आपका बिज़नस में मुनाफा होगा इससे products की sealing भी ज्यादा होगी

 

Search Engine Optimization

अगर आप आपने blog पर बहुत सारा traffic या customer पाना चाहते है तो आपको search engine optimization के बारे मे पता होना चाहिए। user को कोई भी information चाहिए होती है तो वह गूगल का इस्तेमाल करते है गूगल SEO का इस्तेमाल करके जानकारी को user से सामने प्रस्तुत करता है। अगर आपकी वैबसाइट result से आती है, तो ज्यादा लोगो को आपके व्यापार के बारे में पता चलेगा। इसलिए आपको अपनी वैबसाइट को google के दिये हुये SEO की guideline की तरह बनानी पड़ेगी। ताकि अच्छी ख़ासी traffic आपके blog पर मिल सके।

 

Social Media marketing

सोश्ल मीडिया digital marketing का अहम हिस्सा है social media पर व्यापारी न सिर्फ आपने products और services को promote कर सकता हैं बल्कि वो ये भी जान सकता है की user उनके brand के बारे मे क्या बाते कर रहा है। Social media marketing आपके व्यापार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है social media marketing में आप Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, Snapchat और Pinterest पर आप अपने business का add दे सकते है।

Adobe Premiere Pro Edit Tool Tutorial in Hindi

 

Google AdWords

आप जब भी कोई ब्लॉग या वैबसाइट पढ़ते है, तो आपने बहुत से विज्ञापन देखे होंगे अधिकतर विज्ञापन गूगल द्वारा दिखाये जाते है google AdWords की मदद से कोई भी व्यापारी अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है यह एक paid services है जिसके लिए आपको google को पैसे देने पड़ते है गूगल इन विज्ञापनो को अच्छी वैबसाइट और ब्लॉग पर दिखाता है जिससे की आप अपनी target audience तक आपने व्यापार और products को पहुचा सकते है google AdWords के द्वारा आप कई तरह से विज्ञापन चला सकते है जैसे – Text Ads, image ads, gif ads, match content ads, video ads इत्यादि।

 

Apps marketing

इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनी apps बनाकर लोगो तक पहुचने और उस पर अपने प्रोडक्टस का प्रचार करने को apps मार्केटिंग कहते है ये डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में आज लोग apps का इस्तेमाल करते है। इसलिए कोई भी व्यक्ति अपने बिज़नस को हजारो लोगो तक पहुचाने के लिए अलग- अलग apps में अपना विज्ञापन दे सकते है जब user उस पर click करता हैं तो वह सीधा आपकी वैबसाइट पर आ जाता है।

 

YouTube marketing

आज के समय में सबसे बड़ा सर्च इंजिन है जिससे यूट्यूब पर बहुत traffic रहता है ये एक ऐसा जरिया है जहां पर आप अपने product को विडियो द्वारा promote कर सकते है आप जब भी YouTube पर कोई विडियो देखते है तो विडियो के शुरू में या बीच में आपको विज्ञापन का विडियो दिखता है ये विडियो किसी कंपनी के product की मार्केटिंग विडियो होती हैं जिसको लोग देखते है और आकर्षित होते है। यूट्यूब पर बड़ी संख्या में viewers रहते है जिससे की लोगो तक पहुचना आसान हो जाता हैं।

Create new YouTube channel 2021 

Email marketing

इसमे कंपनी ग्राहको को email के जरिये प्रोडक्टस की जानकारी भेजते है इसके साथ इसमे पूरी deals और offer भी दिये जाते है जिसके साथ उनका link भी दिया जाता हैं जो ग्राहको को आसानी से खरीदने की जानकारी प्रदान करता है email marketing से आप लाखो ग्राहको तक एक click में पहुँच सकते है digital मार्केटिंग के लिए ये बहुत अच्छा और आसान तरीका है। डिजिटल मार्केटिंग के मद्यम से व्यापार को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाया जा सकता हैऔर इससे काफी लाभ भी मिलता हैं

 

निष्कर्ष

इस विडियो के मद्यम से आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं और इसके उपयोग से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी हमारी यही कोशिश रहती हैं की हमारी विडियो के जरिये आपको दिये गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। ताकि आपको किसी ओर वैबसाइट पर जाने की जरूरत न पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here