increase website traffic

वैबसाइट में Page की स्पीड का बहुत बड़ा role होता हैं आपकी वैबसाइट में जिससे आपके page के view बढ़ते है कई servers में पता लगाया गया है की अगर आपकी website की page की speed सही नही है, तो जो ecommerce वैबसाइट पर visit करने वाले लोग है वह उस वैबसाइट पर दुबारा नही आते । जिसे आपके page view तो कम होंगे ही इसके साथ आपकी ranking भी कम होगी। इसलिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है हम अपनी वैबसाइट की स्पीड को बढ़ाए। तो आइये जानते हैं क्या-क्या तरीके हैं जिससे आप अपनी website की speed को बढ़ा सकते है।

 

1. Minify JS and CSS files

आपकी जो JS और CSS files होती है उनके बीच का जो extra space होता है उसको आप कम कर सकते है इन files के extra space को कम करने के लिए आपको कुछ step follow करने है। 

  1. सबसे पहले आपको Source Code पर click करना है वहाँ आपको type करना है .js  
  2. उसके बाद आपके पास कई files show हो जाएगी जिनको आप open करके देख सकते हैं की files minify है या नही।

 

2. Asynchronous loading of JS and CSS files

इसमे आपकी JS और CSS files की जो loading होती है वो asynchronous style में होनी चाहिए।

Synchronous में आपकी files एक एक करके load होती है पर asynchronous में एक साथ सभी files load होती है। इसलिए आपको asynchronous style को select करना है ताकि आपकी file जल्दी load हो जाए। इससे भी आपकी website की speed को बढ़ाया जा सकता है। 

 

3. Defer large size elements

इसमे आप अपनी large file को कुछ time के लिए रोक सकते हैं जो आपकी बड़ी file होती हैं वो load होने में बहुत ज्यादा टाइम लेती हैं आप उस file को waiting में डाल सकते है। ताकि आपकी पूरी website load होने के बाद आपकी बड़ी files load हो। जिससे आपकी website की speed बढ़ जाएगी।

 

4. Choose Right Hosting Option

ये depend करता है की कितना traffic आपकी website पर आ रहा है। और उस traffic से आपकी वैबसाइट पर कितना load पड़ रहा है। अगर आपकी hosting से आपकी website की speed कम हो रही है तो अपनी requirement के हिसाब से ही अपनी hosting select करें।

 

5. Image Compression

जो आपकी बड़ी images होती है वो images load होने में बहुत समय लगती है जिनको आप compress करें जिससे आपकी website की speed को increase हो सके। google के अनुसार website पर जो images होनी चाहिए उनका maximum size 100 kb हो जिससे आपकी website better perform करे।

 

6. Convert image in next gen format

इसके साथ साथ आप image को next gen format में भी convert कर सकते है ये कुछ इस तरह के format होते है जिसमे आपकी high quality image को compress किया जाता है पर उसकी pitcher quality कम नही होती। इससे आपकी images का 90% space बचाया जा सकता है आप अपनी image को wepb format में बदल सकते है।

 

7. Enable Browser Caching

आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा की एक बार आपने किसी वैबसाइट को Open किया है, तो उसको load होने में कुछ टाइम लगता है, लेकिन जैसे ही आप उसको next टाइम load करते है, तो वैबसाइट कम समय में ही load हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है आपके browser की जो caching files होती है उसमे वो store हो जाती है। जिससे website जल्दी load हो जाती है। इसलिए आप caching को enable रखे।

 

8. Apply content delivery network (CDN)

अगर आपकी इंडिया की website है वह इंडिया के local server से connected है पर कई बार user किसी दूसरी country से आपकी website पर आता है तो information को उस तक पहुचने में बहुत ज्यादा टाइम लगेगा। अगर आपने CDN को enable किया हुआ है, तो उसको यही information वह के local server से मिल जाएगी।

 

9. Optimize the CSS

पहले के समय में html के साथ ही आपकी CSS की फ़ाइल लगती थी। जिसकी वजह से पूरे html को load होने में काफी समय लग जाता था। क्योंकि इसमे CSS का डाटा भी attached होता था। लेकिन आज के समय में आप CSS फ़ाइल को external में save कर सकते है आपको सिर्फ CSS की file का link html में लगाना है। जिससे आपकी site जल्दी load हो जाएगी।

 

10. Enable lazy load

आप अपने मीडिया के साथ lazy load लगा सकते है क्योंकि जब तक image load होगी तो वह पर lazy load लग जाए। जिससे आपके user को पता लग जाए की यहाँ पर कोई image है।

 

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने सीखा की कैसे आप अपनी वैबसाइट की speed को increase कर सकते है ऊपर बताए गए सभी option का इस्तेमाल करने से आप काफी हद तक अपनी वैबसाइट की speed को increase कर सकते है। अगर आपका कोई question है तो हमे comment कर सकते है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here