Why Your Website Traffic Down
Print Friendly, PDF & Email

कोई भी SCO या blogger ये नही देखना चाहता की उसकी वैबसाइट का traffic एक साथ नीचे जाए। अगर ये आपके साथ होता है, तो उसके लिए क्या करना चाहिए। आज हम 5 steps के बार में आपको बताएँगे जिससे आपकी वैबसाइट का traffic down चला जाता है।

 

1. Look for Google Update

आपको सबसे पहले google updates के बारे में पता करना चाहिए। वैसे तो गूगल हर 1 घंटे बाद नई update releases करता है लेकिन सबसे ज्यादा important होती हैं broad Core update जिनको google twitter पर announce करता है। अगर आपकी website का traffic अचानक से कम हो गया है, तो आपको इस account को check करना चाहिए ताकि आपको पता रहे की google की किस update से website की traffic पर असर हुआ है

 

2. Check for Google Penalty

जब कोई website google webmaster policy या google content policy को follow नही करती है, तो google उस पर manual या automatic penalty लगा सकता है। जिससे आपकी website का traffic एक साथ कम हो जाएगा। अगर आपकी website का traffic एक दम से कम हो जाता है तो यह manual action की निसानी है।

 

3. Check Website for crawling issue

जब आपकी website को किसी broad core update से कोई penalty नही लगी, तो फिर आपकी website को google एक साथ crawl नही कर रहा है। यह website के issues की वजह से भी हो सकता है और hosting के issues की वजह से भी हो सकता है। लेकिन इसका पता लगाना बहुत ज्यादा आसान है इसको आप Scremingfrog tools की मदद से check कर सकते है।

 

4. Check your traffic status

कई बार आपकी website जिस product या services को sell करती है उसके बारे में बात करती है उसके बारे में demand अभी कम है। क्योंकि ऐसे products, services, pages या website जिस पर पहले ही searches बहुत कम है, तो आपका traffic भी कम हो जाएगा। इसमे आपकी website में कोई issues नही है ये आप keywords के searches पर depend करता है।

 

5. Check Rank & Backlinks

Backlinks किसी भी website की rank में काफी important होती है। इसके साथ आपकी website की rank किसी वजह से down होती है, तो ये भी website के traffic को कम करने का region हो सकता है। इसको आपकी किसी भी web analytic tool से check कर सकते है।

 

ये है वो पाँच तरीके जिनसे आप पता लगा सकते है की आपकी website का traffic कैसे down हुआ। और उसको आप ठीक भी कर सकते है ।

Leave a Reply