digital marketing
Print Friendly, PDF & Email

Introduction to Digital Marketing

What is digital marketing?

Digital marking का इस्तेमाल हम brand awareness leads generation के लिए करते हैं। जिसमे internet और डिजिटल channel का इस्तेमाल किया जाता हैं।

Digital + marketing = Digital marketing

इसमे हमारे  digital channel होते हैं Search engines, social media, mobile application, email, web application etc. इस तरह से हमारे पास बहुत से platform है जिनके उपर हम अपनी add चला सकते हैं जिससे बहुत अच्छा result निकाला जा सकते है। इसमे marketing होता हैं awareness और leads.

 

Traditional marketing और digital marketing में क्या अंतर होता हैं।

Traditional marketing पुराने जमाने की मार्केटिंग है जिसको न्यूज़ पेपर, टीवी, रेडियो, इत्यादि से किया जाता था। जिसमे ज्यादा खर्च और अपनी ब्रांड value बनाने मे बहुत समय लगता था।

डिजिटल मार्केटिंग को डिजिटल चैनल पर internet की मदद से किया जाता हैं। जैसे YouTube, twitter, email, world wide web, Facebook, mobile application इत्यादि के ऊपर हम मार्केटिंग करते हैं उसको डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं।

 

Why use digital marketing?

डिजिटल मार्केटिंग में आपको global reach मिलती है जिसे आप किसी भी जगह पर बैठ कर अपने product को promote कर सकते हैं।

इसमे आप specific audience को target कर सकते हैं इससे आप उनकी age, location, gender, interest के according उनको target किया जा सकता है।

Example: जैसे एक company ने smart phone बनाया है। जिसमे आप heavy game खेल सकते है यह smart phone हम target audience को दिखाना चाहते है। जैसे आप Delhi के 25 age से उपर के male को target करना चाहते हैं। जिनका gaming मे interest है, तो उनको आप digital marketing से target कर सकते है। जोकि traditional marketing से possible नही है।

Digital marketing मे बहुत कम cost आती है क्योंकि इसमे limited parson को ही add दिखाई देती है। जिसे हमारी cost कम हो जाती है। डिजिटल मार्केटिंग मे आप कई तरीके से add को चला सकते है। जैसे clicks, visits, impression, leads, sales.

ऐसी बहुत companies है जो digital मार्केटिंग पर बहुत ज्यादा work करते है जैसे की –

  • KFC
  • Uber
  • Amazon
  • Nivea
  • Swiggy
  • Tata sky
  • Make my Trip
  • Berger paints etc.

Pillars of digital marketing

Online marketing

  1. Search engine optimization (SEO)

जब आप google Bing और Yandex etc. जिनते भी आपके search engine है उनके उपर जो search होती है जिससे हमारी site top page पर rank हो, tab SCO का इस्तेमाल किया जाता है।

  1. Search engine marketing (SEM)
  2. Content Marketing
  3. Social Media Marketing (SMM)
  4. Pay per Click advertising (PPC)
  5. Affiliate marketing
  6. Email marketing

Offline Marketing

  1. Enhanced offline Marketing
  2. Television marketing
  3. Radio Marketing
  4. Phone Marketing

 

Opportunities in Digital Marketing

  • Search Engine Marketing (SEM)
  • Search Engine Optimization (SEO)
  • Social media optimization (SMO)
  • Social Media Marketing (SMM)
  • Content Marketing
  • Email Marketing
  • Web Analytics

 

इस lesson मे हमने सीखा की कैसे हम डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है और traditional marketing और digital marketing मे क्या अंतर होता है इससे कैसे आप अपनी cost को कम कर सकते है। अगर इस lesson से आपको कुछ सीखने को मिला हो, तो इस post को आप अपने friends और faimly मे जरूर share करे।  

Leave a Reply