Home WordPress How to Select Best Hosting Server | WordPress in Hindi

How to Select Best Hosting Server | WordPress in Hindi

0
How to Select Best Hosting Server | WordPress in Hindi

Select Best Hosting Server

जब आप webserver को खरीदते है, तो आपके पास दो option होते हैं या तो हम अपना खुद का webserver create करें या किसी webhost से webserver को purchase कर ले।  

दुनिया के जितने भी बड़े बड़े hosting sellers है उनका 80% business एक ही कंपनी के पास है जिसका नाम है endurance international group जो की hosting को sell करता है अब आपको ये जानना भी जरूरी है की कोनसी कंपनी EIG में है और कोनसी नहीं है।

जब आप  hosting खरीद लेते है, तो हमारे साथ कई बार होता है की हम एक website की services से परेशान हो जाते हैं उसके बाद आप किसी दूसरी services पर move करते हैं और जैसा experiences आपका पुरानी hosting पर था वैसा ही experience आपका new hosting पर होगा। क्योंकि दोनों एक ही company की website है आप अगर search करेंगे दुनिया के top ब्रांड EIG क पास है जैसे BigRock, bluehost etc. इन सभी ब्रांड में वही server इस्तेमाल किए जा रहे है और इनके price में भी कोई अंतर नही है। लेकिन इसमे कई सारे ब्रांड नही है जैसे Namecheap, Godady और crazy domains.

दुनिया में सबसे ज्यादा EIG की hosting ही sale होती है जब भी आप hosting को लेते है, तो वहाँ पर आपको तरह-तरह के प्लान मिलेंगे।

1. Shared hosting

अगर आप beginner से शुरू कर रहे हैं, तो आपको shared hosting ही लेनी चाहिए। इसमे आपको दो तरह की hosting मिलती हैं

  1. Linux hosting
  2. Windows hosting

 

2. Reseller hosting

इसमे आपको एक master account दिया जाता हैं जिससे आप आगे hosting को sale कर सकते है जिसमे आप अपने हिसाब से limitation लगा सकते हैं इसमे आपको जो hosting दी जाती है।

  1. Linux Reseller hosting
  2. Windows Reseller hosting

 

3. Specialized hosting

यह optimized server होते है WordPress के लिए इसकी pricing ज्यादा होती है लेकिन इसमे आपको WordPress के लिए speed भी बहुत बड़िया मिलती है इसमे भी आपको तीन तरीके की hosting मिल जाती है।

  1. WordPress hosting
  2. CMS Hosting
  3. Ecommerce Hosting

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here