Home Spoken English English Grammar Articles in Hindi

English Grammar Articles in Hindi

0
English Grammar Articles in Hindi

What is articles?

जो शब्द किसी Noun के आगे लगकर Sentence में उस Noun के महत्व को दर्शाते हैं उसे articles कहा जाता है। articles दो प्रकार के होते है। A, An और The होते हैं। जिनका use कुछ इस तरीके से किया जाता है।

 

Use of ‘A’ & ‘An’

A का use singular या uncountable object के साथ किया जाता है। singular के साथ जब A का use किया जाता है। जैसे किसी एक वस्तु की बात करना। जब A का use uncountable के साथ होता है, तो वहाँ पर A का मतलब होता है थोड़ा। A का use हमेशा consonants के साथ किया जाएगा। An का use vowel के साथ किया जाता है। A और an में कोई ज्यादा अंतर नही होता।

 

What is consonant or vowel?

जीतने भी आपके word latter’s होते हैं उनको consonant कहा जाता है। A, E, I, O और U आपके vowel होते हैं। Vowel हमेशा natural sound करते हैं। उसमे आपकी जीभ कही पर touch नही होती जैसे की-honest

 

Difference between A/An & The

इसमे rule यह कहता हैं की किसी भी specific चीज के साथ The का use किया जाता है। जो एक ही चीज है जिसका नाम लेने पर यह specify हो जाए की यह single चीज है। जैसे की –

वह उस कार में बैठा है, जिसका दरवाजा खुला हुआ है। 

He is setting in the car, whose door is open.

 

Difference between द और दी

Consonant से पहले अगर द आये, तो उसको द बोलते हैं और यदि vowel से पहले द लगे तो उसको दी बोला जाता है।  

 

WH family

इसमे हमारे पास दो तरह के question होते हैं जिसका answer yes/no में या describe करके देना होता है, तो जहां पर आप किसी answer को describe करते हैं वहाँ पर WH family का use किया जाता है। जैसे की –

What Do you play?

  1. What
  2. Where
  3. Whose
  4. Whom
  5. Which
  6. Why
  7. Who
  8. When
  9. How

 

What

इसका मतलब होता है क्या ? जहाँ पर भी आपको किसी चीज के बारे में क्या पूछना है जैसे –

  1. What is your name?
  2. What are you doing?

लेकिन अगर आपके sentence में what object की जगह आ जाए, तो वहाँ पर उसका meaning बदल कर “जो“ हो जाता है । 

 

Where

इस word का मतलब होता है कहाँ , अगर यह word sentence के बीच में आ जाए, तो इसका meaning बदल कर “जहाँ” हो जाता है।

 

Examples:

  1. Where are you going?
  2. Where are you live?
  3. This is the same place where is was lost.

 

Whose

इस शब्द का मतलब होता है किसका, पर जब यह शब्द बीच में आ जाता है, तो इसका meaning बदल कर “जिसका” हो जाएगा।

  1. Whose house is this?
  2. He is the same man whose purse was stolen.

 

Whom

इस शब्द का अर्थ होता है किसे, अगर sentence के बीच में whom आ जाए, तो उसका मतलब हो जाएगा जिसे

Examples:

  1. Whom do you know?
  2. He is whom you give pen.

 

How

इसका अर्थ होता है कैसे ?

Example

How you did this?

  1. यदि आप how के साथ quantity को count करते है, तो उसके लिए दो शब्दो का इस्तेमाल किया जाता है how many और how much
  2. जब हम how many का use करते हैं तो उसमे countable चिजे होती है जैसे – कितनी गेंदे हैं ? How many balls?
  3. जब uncountable चिजे होती है तब how much का use किया जाता है। जैसे – How Much water wasted.
  4. How का use अगर sentence के बीच में किया जाता है, तो इसका meaning बन जाएगा। example – This is how he complete this work.

 

When

इसका मतलब होता है कब और जब इसको sentence के बीच में use किया जाए, तो बन जाता है जब

Example –

  1. When is your marriage.
  2. When you got married I was there?

 

Who

इसका मतलब होता है कौन  इसका दूसरा अर्थ है जो

Example

  1. Who is your best friend?
  2. The boy who is your best friend he is also my friend.

 

 

Which

इस शब्द का मतलब होता है कोनसा इसका दूसरा meaning होता है जोनसा या जिसका।

Example

  1. Which is your house.
  2. The house which has red gate is mine.

 

Why

इस शब्द का अर्थ है क्यों और अगर why sentence के बीच में आ जाता है, तो यह हो जाता है जिसके लिए।

Example –

  1. Why do you go there?
  2. This is why I worship daily.
  3. That’s why – इसलिए

Related Post

  1. Visual Vocabulary with Example in Hindi
  2. 20 Most important from of verbs | Verbs From in English Grammar
  3. Tense chart | Tense chart in English with Rules

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here