Learninhindi

एमएस वर्ड की Home Tab का इस्तेमाल करना सीखें

एमएस वर्ड की Home Tab का इस्तेमाल करना सीखें Hindi में

इस lesson में हम आपको बताएँगे की एमएस वर्ड की Home tab का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं। एमएस वर्ड की Home Tab में Text को Edit करने के लिए कई Tools का इस्तेमाल किया जाता हैं। जो आपको Home menu में दिये जाते हैं।  

एमएस वर्ड की Home Tab को आप “Alt+H” (shortcut key) दबाकर भी इसको Active कर सकते हैं। Home Tab को कई भागो में बांटा गया हैं। प्रत्येक भाग का अपना एक अलग कार्य होता हैं। तो आइए जानते हैं की Home Tab में दिये गए options का इस्तेमाल किस तरह से किया जाता हैं। और प्रत्येक भाग का क्या कार्य होता है। 

एमएस वर्ड की Home Tab का इस्तेमाल करना सीखें

 

Home tab में कुल पाँच समूह हैं जो की इस प्रकार हैं:- 

Clipboard

Clipboard का काम आपके द्वारा type किए गए data को temporary store करता है मतलब की यह data को तब तक store रखता है जब तक computer बंद ना हो जाये। 

और इसके अलावा Clipboard के अन्दर cut ,copy, paste और Format painter के option दिये गए होते है तो आइये सीखते हैं। इन option को कैसे use किया जाता हैं:-

1. Cut

इस option का इस्तेमाल text को एक जगह से दुसरे जगह पर paste करने के लिए किया जाता हैं। किसी भी data को एक जगह से remove करके दूसरी जगह store करने के process को Cut कहा जाता हैं। जब आपका डाटा एक बार clipboard में store हो जाता है, तो उसके बाद आप उसे कहीं पर भी paste कर सकते हैं इसकी shortcut key Ctrl+ x होती हैं। 

2. Copy

जब आप किसी text या image की duplicate copy करते हो तो इस तरह की प्रक्रिया को कॉपी कहा जाता है इसको आप shortcut key Ctrl+C से भी कर सकते हैं। 

3. Paste

जब किसी user के द्वारा data को copy या cut करके किसी दुसरे जगह पर store किया जाता है, तो उसको paste कहा जाता हैं इसको आप Ctrl+V(shortcut key) से नही कर सकते हैं। 

4. Format painter

जब आप आपने text पर कई तरीके की formatting लगा रखी होती हैं तो उसी formatting को आप दूसरे text पर भी apply करना चाहते हैं तो आप Format painter का use कर सकते हैं।


MS Word Reference Tab in Hindi           MS Word Page Layout tab in Hindi

 Mail Merge in MS word in Hindi            What is Microsoft Word in Hindi


Fonts

इसमे आपको fonts की family दी गई होती है जिससे आप font को अलग-अलग style दे सकते हो और इसके साथ आप Font का size भी कम या ज्यादा कर सकते हैं इसको आप shortcut key ctrl+shift+< से कम कर सकते हैं और ज्यादा करने के लिए ctrl+shift+> का use कर सकते हैं। 

और इसके अलावा आप words को मोटा कर सकते हो और उनको italic यानि की उनको टेड़ा भी कर सकते है यदि आप किसी text के नीचे line देना चाहते हैं। तो आप underline भी दे सकते हैं।

Change Case :-

इस option से आप text के case को change कर सकते है इस option  में ढेर सारे case  दिये गए होते हैं। जैसे:-

1. Sentence Case के इस्तेमाल एक sentence के first character को capital करने के लिए किया जाता हैं। 

2. Lower case में सभी word के शुरू के character capital letter में change हो जाते हैं। 

3. Toggle Case का इस्तेमाल सभी sentence के शुरू character को small letter मेंchange करने के लिए किया जाता हैं। 

 

Paragraphs

इस समूह में परग्राफ को set करने के लिए command दिये गए होते है जिसमे आप line के बीच के space को set कर सकते हो और इसके अलावा आप text में board भी लगा सकते है और paragraphs में बहुत सारे option दिये गए होते हैं। 

 

Styles

इसमे बहुत सारे design दिये होते है जिसका use आप अपने document में कर सकते हैं। 

इसमे पहले से ही बनी बनाई command दी गई होती है जिनका font, color ,headline पहले से ही set होती हैं। 

 

Editing

इसमे 3 option होते है जिसका इस्तेमाल editing के लिए किया जाता है इसमे पहला option “Findका होता हैं इसका इस्तेमाल किसी भी text को find करने के लिए किया जाता है,  इसकी shortcut key Ctrl+F होती हैं।  इसमे दूसरा option “Replaceका होता हैं इस option का इस्तेमाल किसी word को दुसरे word से replace करने के लिए किया जाता है। इसके लिए आप Ctrl+H का use कर सकते हैं। 

तीसरा option “Select” का होता है जिसका इस्तेमाल text को select करने के लिए किया जाता है। इसमे आपको तीन option दिये जाता हैं। 

 

निष्कर्ष :-

इस लेख में आपने सीखा की एमएस वर्ड की home tab का इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं और home tab के सभी समूहो के बारे में सीखा की कैसे आप आपने document में home tab की सभी command का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस लेख पढ़ने के बाद अब आप home tab को और भी बेहतर तरीके से use कर पाएंगे। 

 


Free Videos for you tube smartoversity

Complete MS Word course buy smartoversity.in

Exit mobile version