Print Friendly, PDF & Email

What is MS PowerPoint in Hindi

इस lesson में हम आपको PowerPoint की home Tab के बारे में बताएँगे। MS PowerPoint की home tab को कई भागो में बांटा गया हैं और हर भाग में आपको कई option मिलते हैं इस lesson को पढ़ने के बाद आप अपने document में home tab का इस्तेमाल और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे। तो आइये शुरू करते हैं :-

What is Microsoft Word in Hindi?

What is PowerPoint?

Power point का इस्तेमाल किसी भी तरह की presentation या slides को बनाने के लिए किया जाता हैं, जब आप किसी को कुछ Represent करते हैं, तो उनको समझाने के लिए आपको slides की जरूरत होती हैं इसको PPT भी कहा जाता हैं।

यदि आप कही पर जॉब करते हैं और वहाँ पर आपको PPT की जरूरत पड़ती हैं क्योंकि जब आपको अपने boss के सामने या client के सामने खुद को represent करना हैं, तो आप एक PPT बनाकर अपने आप को अच्छे तरीके से represent कर सकते हैं। और स्कूल या college में जब आपको अपने projects के ऊपर presentation देनी होती हैं। तब आपको PPT की जरूरत पड़ती हैं power point की पूरी जानकारी के लिए इस lesson को जरूर पढे:-

 

इसके बारे में आपको MS word में बताया गया हैं अगर आप clipboard के group को दुबारा पढ़ना चाहते हैं, तो इस link पर click करे। Click here

 

  • Slides Group

आपको Power point presentation में slides बनानी होती हैं जितनी भी आप slides लेंगे उसके लिए आपको new slides पर click करना होगा। New slide लेने के लिए आप ctrl+M का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. New Slides बनाने के लिए इसमे आपको बहुत सारे theme available हैं। इसमे आप किसी भी Theme को ले सकते हैं।
  2. आप किसी भी slides का layout अपने हिसाब से change कर सकते हैं।
  3. Document का layout change हो जाने पर, उसको फिर से उसी position पर ले जाना चाहते हैं। तो उसके लिए आप reset button को press करेंगे।
  4. Section कुछ उसी तरह से काम करता हैं जिस तरह से MS word में section break काम करता हैं। section option से आप slides का अलग से section बना सकते हैं।

 

  • Font Group

इसके बारे में आपको Microsoft word में बताया गया हैं अगर आप Font group को दुबारा पढ़ना चाहते हैं, तो इस link पर click करे। Click here

  • Paragraph Group

इसके बारे में आपको MS word में बताया गया हैं अगर आप Paragraph group को दुबारा पढ़ना चाहते हैं, तो इस link पर click करे। Click here

 

Text Direction

  • इसमे आप अपने text को 90 ̊ degree rotation में या 270̊ degree rotation में भी text को लिख सकते हैं।
  • इसके साथ अगर आप text को aligns text करना चाहते हैं Top, bottom, middle में आप text को लिखना चाहते हैं तो उसको भी आप लिख सकते हैं।

 

  • Drawing Group

इस option को हमने MS word के shapes के option में पढ़ा हैं, यदि आप इसको दुबारा पढ़ना चाहते हैं, तो इस link पर click करें। Click hare

 

  • Editing Group

इस option को हमने MS word के में पढ़ा हैं, यदि आप इसको दुबारा पढ़ना चाहते हैं, तो इस link पर click करें। click here

 

How to Learn MS PowerPoint

MS PowerPoint को सीखने के लिए हमने complete video course तैयार किया है जिसमे MS PowerPoint को tips & tricks के साथ सिखाया गया है आप इन Video को एक एक करके देखेंगे तो आप जल्‍दी ही MS Office सीख जायेंगे | इस course को buy करने के लिए नीचे दिये गए link पर click करें |

MS office 2019 Complete course


Related Post

Leave a Reply